Kanpur News: सीएसजेएमयू के छात्र अब रूस में करेंगे पढ़ाई और रिसर्च, यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब रूस में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. वे न सिर्फ विदेश के शिक्षकों से पढ़ सकेंगे बल्कि वहां के छात्रों संग रिसर्च भी कर सकेंगे.
Kanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब रूस में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. वे न सिर्फ विदेश के शिक्षकों से पढ़ सकेंगे बल्कि वहां के छात्रों संग रिसर्च भी कर सकेंगे. सीएसजेएमयू और रूस की पेस्ट्रोजाबोस्क स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच में इसके लिए एक एमओयू हुआ है. विवि का यह पहला इंटरनेशनल समझौता है. अभी तक यह सुविधा आईआईटी के छात्र-छात्राओं को ही मिलती थी. पहली दफा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिली हैं.
वर्चुअल माध्यम से हुआ समझौता
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक और रूस की यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग की प्रमुख निदेशक प्रो. मरीना गोसदेवा के बीच समझौता हुआ. वर्चुअल माध्यम से हुए समझौते के बाद पहली बैठक हुई और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अत्याधुनिक रिसर्च को लेकर रणनीति बनी है. प्रो.विनय पाठक ने बताया कि रूस की इस यूनिवर्सिटी की क्यूएस रैंकिंग 260 है.
भारत व रूस के पुरातन संबंधों को बताया और विवि में चल रही योजनाओं से अवगत कराया. समझौते के बाद लेक्चर सीरीज, संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानपुर के छात्र कुछ समय के लिए पढ़ने रूस जाएंगे और वहां के छात्र शहर आएंगे.
प्रो. मरीना गोसदेवा ने रूस में चल रहीं विभिन्न रिसर्च व योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि उनका विवि डायबिटीज एवं निर्माण के क्षेत्र में होने वाले शोधों में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि जल्द छात्रों व शिक्षकों का संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा. वहीं विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने कम तापमान के कारण होने वाली विविध प्रकार की जटिलताओं पर हो रहे शोध के साथ डायबिटीज व कैंसर पर हुए कार्यों की जानकारी दी.
एथलेटिक्स 100 मीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल
फिट इंडिया और यूथ गेम्स फेडरेशन द्वारा एमकेसीएस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित हुए यूथ गेम्स नेशनल गोल्डन कप में भारत के विभिन्न राज्यों से भारी मात्रा में खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो जैसे काफी सारे खेल हुए. इसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी हिस्सा लिया था.
एथलेटिक्स में 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू के ओम गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने यह 100 मीटर रेस सिर्फ 11:30 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल पक्का किया. इनका सिलेक्शन स्टेट लेवल से हुआ था और ये स्टेट लेवल में भी 100 मीटर रेस में गोल्ड जीत चुके है. उन्होंने इस उपलब्धि को भारतीय यूथ गेम्स फेडरेशन, फिट इंडिया, नीति आयोग, एमएसएमई, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं अपने माता-पिता को इसका श्रेय दिया है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी