Kanpur: शिक्षा और करियर के क्षेत्र में CSJMU सिखाएगा हॉस्पिटल प्रबंधन, रीजेंसी हेल्थकेयर के साथ हुआ समझौता
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद कोई भी प्रवेश ले सकता है. इस कोर्स को करने के बाद लोगों को हॉस्पिटल में विभिन्न विभाग में नौकरी मिलने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अब हास्पिटल प्रबंधन में परास्नातक पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में शुरू किया गया. यह पाठ्यक्रम परंपरागत पठन-पाठन से अलग होगा. इसमें प्रवेश पाने वाले छात्र रोजाना थ्योरी क्लासेज के साथ हास्पिटल में जाकर उसे व्यावहारिक रूप से भी सीखेंगे. खास बात यह है कि इस पाठ्यक्रम कें माध्यम से विज्ञान संकाय की पृष्ठभूमि से अलग कला और वाणिज्य संकाय की पृष्ठभूमि वाले छात्रों को भी हास्पिटल में रोजगार पाने के द्वार खुल जाएंगे. यह सब संभव होगा. सीएसजेएमयू के प्रबंधन विभाग, हेल्थ साइंस और शहर के प्रतिष्ठित हास्पिटल चेन रीजेंसी हेल्थकेयर के सहयोग से, दोनों संस्थानों ने आपस में मिलकर एक नया पाठ्यक्रम मास्टर ऑफ़ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का आरंभ किया है. जिसके लिए एक समझौते ज्ञापन पर सीएसजेएमयू के सेंटर फार एकेडमिक्स में हस्ताक्षर किए गए.
दो वर्ष का कोर्स, 60 होंगी सीटें
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का आरंभ पिछले एक दशक के दौरान भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत तेज़ी से आ रहे बदलाव को देखते हुए किया गया है. जिससे बड़े एवं छोटे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकें. रीजेंसी हेल्थकेयर के निदेशक डॉक्टर अतुल कपूर ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को चलाने में अस्पतालों को दिये गये प्रशिक्षण का विशेष महत्व है. रीजेंसी अस्पताल में सभी तरह के संसाधन उपलब्ध होने के कारण इस पाठ्यक्रम को सफल और अद्वितीय बनाने का प्रयास किया जायेगा. यह पाठ्यक्रम दो वर्ष का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है. जिसके लिए सभी विषयों के स्नातक छात्र योग्य हैं. पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 60 सीटों पर प्रवेश लिया जायेगा. एक साल की कोर्स में फीस 1 लाख 12 हजार रुपये होंगी. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है.
ग्रेजुएशन के बाद ले सकते हैं प्रवेश
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद कोई भी प्रवेश ले सकता है. इस कोर्स को करने के बाद लोगों को हॉस्पिटल में विभिन्न विभाग में नौकरी मिलने का सुनहरा अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस और रीजेंसी हॉस्पिटल के सहयोग से इस कोर्स का संचालन किया जाएगा. इस कोर्स के लिएकानपुर विश्वविद्यालय और रीजेंसी हॉस्पिटल के बीच MOU साइन हुआ है. समझौते पर हस्ताक्षर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और डॉ. अतुल कपूर द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुधांशु पांडिया, स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट की निदेशक प्रो. अंशु यादव एवं स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंस के निदेशक डॉक्टर दिग्विजय शर्मा, एमएचए के कोआर्डिनेटर डॉ. सुरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे. रीजेंसी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अतुल कपूर, अरुण कपूर, नंदनी कपूर ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किए.