CTET 2024 exam City Slip, CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 जनवरी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को निर्धारित है और प्रासंगिक जानकारी परीक्षा तिथि से पहले ctet.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
CTET 2024 exam City Slip: कब जारी होगे एग्जाम सिटी स्लिप?
इसी प्रकार, पिछले सत्र की परीक्षा के लिए CBSE ने प्री-एडमिट कार्ड करीब 20 दिन पहले जारी कर दिए थे। ऐसे में जबकि इस बार परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जानी है तो एग्जाम सिटी स्लिप अब कभी भी जारी की जा सकती है।
CTET 2024: एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स – 30 नंबर के 30 प्रश्न
एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न
सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए – 60 नंबर के 60 प्रश्न
CTET Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए CTET 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब प्रिंट निकाल लें.