Bareilly News: बरेली में सर्वर ठप होने से सीटीईटी की परीक्षा रद्द, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपने उत्तर ऑनलाइन दर्ज नहीं कर सके, तो वहीं कुछ परीक्षार्थियों का लॉगिन ही नहीं खुला. इसको लेकर परीक्षार्थियों ने शिकायत की. मगर उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो सका.जिसके चलते परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 12:02 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा की पहली पाली में सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते बरेली के तीन केंद्रों पर आयोजित परीक्षा नहीं हो सकी. इससे खफा परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. परीक्षा समन्वयक, पुलिस और प्रशासन की टीम ने काफी मुश्किल से परीक्षार्थियों को शांत किया.

बरेली के नैनीताल रोड पर स्थित गुरुवार को श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट समेत दो अन्य केंद्रों पर सीटीईटी की परीक्षा होनी थी.इस परीक्षा में करीब 13 सौ परीक्षार्थी शामिल हुए थे. शहर से 14 किमी दूर स्थित श्री सिद्धि विनायक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बने आईओएन केंद्र के कुछ क्लास में पहली पाली में सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपने उत्तर ऑनलाइन दर्ज नहीं कर सके, तो वहीं कुछ परीक्षार्थियों का लॉगिन ही नहीं खुला. इसको लेकर परीक्षार्थियों ने शिकायत की. मगर उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो सका.जिसके चलते परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

दूसरी पाली की परीक्षा भी रद्द

प्रदेश भर में सीटीईटी की परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होनी है.मगर, पहली पाली में सर्वर ठप होने के कारण परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. जिसके चलते द्वितीय पाली को भी रद्द कर दिया गया.यह शुक्रवार को भी नहीं होगा.

प्रदेश के अन्य जिलों में ठप हुआ सर्वर

परीक्षा समन्वयक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की सर्वर होने के बाद बैठक हुई थी.इसमें सीबीएसई के उच्च अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में बरेली के साथ ही अन्य जिलों में भी सर्वर ठप होने की बात सामने आई है.इसलिए सभी छात्रों की परीक्षा दोबारा होगी.

फोन और ई मेल पर मिलेगी परीक्षा तिथि

परीक्षा समन्वयक ने बताया कि परीक्षार्थियों के फोन नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज है. इन पर ही परीक्षा की नई तिथि घोषित होने के बाद जानकारी दे दी जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर अभी आने की जरूरत नहीं है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version