CUET PG 2023: सीयूइटी पीजी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 13 मई तक करें अप्लाई

CUET PG 2023: सीयूइटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से रीओपन कर दी गई है. कैंडिडेट्स जो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इसके लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं वे CUET PG के ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2023 5:38 PM

CUET PG 2023:  नेशनल टेस्टिंग एजेसी (NTA) की ओर से CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स जो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इसके लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं वे CUET PG के ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. एनटीए के अनुसार कैंडिडेट्स की ओर से आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए कई मेल प्राप्त होने के बाद अप्लाई करने की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

CUET PG 2023: करेक्शन विंडो 12 मई से 13 मई तक

जारी ऑफिशियन नोटिफिकेशन के अनुसार अब कैंडिडेट सीयूइटी पीजी के लिए 11 मई तक ओवदन कर सकते हैं साथ ही फीस जमा करने की आखरी तारीख भी यही है. ऑनलाइन आवदेन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 12 मई से 13 मई तक ओपन रहेंगे. यह सुविधा उन कैंडिडेट्स के लिए दी गई है जिन्होंने अबतक अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं किया है साथ ही वैसे फ्रेश कैंडिडेट्स जो CUET (PG) – 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं.

CUET (PG) – 2023 अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक

CUET (PG) – 2023 के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है.

ऑफिशियन नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: CBSE 10th 12th Result 2023 Date: सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट एक साथ, 10 मई को हो सकती है घोषणा
CUET PG 2023: कैसे आवेदन करें

  • CUET के ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.

  • अब होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2023 registration link पर क्लिक करें.

  • जरूरी डिटेल भरें, और लॉगिन करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • आवेदन शुल्क जमा करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें.

Next Article

Exit mobile version