19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET PG 2024 के एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, आवेदन शुल्क भी बढ़ाई, जानें यहां सबकुछ

CUET PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही CUET PG 2024 परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं. आइये जानते हैं क्या-क्या बदलाव किया गया है.

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर को शुरू कर दी है. CUET PG 2024 परीक्षा में कई बदलाव भी किए गए हैं. आवेदन पत्र जो पहले cuet.nta.nic.in पर जारी किया गया था, अब एक नई वेबसाइट – pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है. सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है.

परीक्षा शहर केंद्रों की संख्या घटाई

एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए भारत में परीक्षा शहर केंद्रों की संख्या 2023 में 337 से घटाकर 300 कर दी है. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के दो शहरों का चयन करना होगा. CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट अब pgcuet.samarth.ac.in है.

आवेदन शुल्क बढ़ाया

  • एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी श्रेणियों के लिए पंजीकरण शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है.

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

  • पिछले साल अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ा था. हालांकि, इस वर्ष उन्हें प्रत्येक अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा.

  • दो परीक्षाओं तक के लिए आवेदन करने वाले भारत के बाहर के आवेदकों को अतिरिक्त पेपर के लिए 6,000 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले यह क्रमश: 5,000 रुपये और 1,500 रुपये थी.

Also Read: CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे

अभ्यर्थी कुल मिलाकर अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे. उम्मीदवार एक विषय के रूप में सामान्य पेपर चुन सकते हैं क्योंकि पिछले वर्षों के विपरीत, प्रत्येक पेपर के साथ कोई सामान्य परीक्षा नहीं होगी. इन दोनों सामान्य प्रश्नपत्रों का पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार द्वारा चुने गए अंग्रेजी या हिंदी में होगा.

एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव

पिछले साल इस परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 2 घंटे का समय मिला था, जबकि इस साल प्रवेश परीक्षा 1 घंटे 45 मिनट की आयोजित होगी. इस साल एनटीए तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Also Read: SSC Head Constable का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें