23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई

सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 24 जनवरी तक ही थी. जिसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी कर दिया गया है.

CUET PG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए 31 जनवरी, रात 11:50 बजे तक pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले यह समय सीमा 24 जनवरी तक ही थी. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, रात 11:50 बजे तक है और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्र सुधार विंडो 2 से 4 फरवरी तक होगी.

CUET PG 2024 Registration: कैसे करें आवेदन
  • आधिकारिक वेबसाइट – pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

  • विवरण दर्ज करें और फिर क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

  • डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें

CUET PG 2024: आवेदन शुल्क
  • भारत में सामान्य श्रेणी, ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/थर्ड जेंडर और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः 1200 रुपये, 1000 रुपये, 900 रुपये और 800 रुपये है.

  • अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए भारत में सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/थर्ड जेंडर और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क है.

Also Read: CUET PG 2024 के एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, आवेदन शुल्क भी बढ़ाई, जानें यहां सबकुछ CUET PG 2024 City Slip: परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, CUET PG की परीक्षा सिटी स्लिप 4 मार्च को जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड 7 मार्च को वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे.

Undefined
Cuet pg 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई 2
CUET PG 2024 Exam: कब होगी परीक्षा

CUET PG 2024 परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा. CUET PG परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट या 105 मिनट है. कंप्यूटर आधारित CUET PG परीक्षा तीन पालियों में होगी. सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक (शिफ्ट 1), दोपहर 12:00 बजे तक. दोपहर 2:00 बजे तक (शिफ्ट 2), और 3:30 अपराह्न शाम 5:30 बजे तक (शिफ्ट 3) होगी.

Also Read: CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी से बनाएं मास्टर्स में प्रवेश की राह CUET PG 2024 Exam: परीक्षा पैटर्न
  • सीयूईटी-पीजी 2024 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

  • लैंग्वेज, एमटेक हायर साइंस एवं आचार्य के पेपर को छोड़कर, अन्य विषयों के लिए यह टेस्ट अंग्रेजी एवं हिंदी (द्विभाषी) में होगा.

  • अभ्यर्थी अधिकतम चार प्रश्नपत्र कोड चुन सकते हैं.

  • परीक्षा की अवधि 105 मिनट की होगी, जिसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जायेंगे.

  • प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक दिये जायेंगे और गलत के लिए एक अंक काट लिया जायेगा.

CUET PG 2024 Exam: मॉक टेस्ट करें हल

एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in में सैंपल/ मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. आप टेस्ट की तैयारी के दौरान इसमें प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कर सकते हैं.

CUET PG 2024: अपने पसंद का विषय चुनें

पीजी प्रोग्राम में विषय के चयन के दौरान अपनी प्राथमिकता को पहचान कर ही कदम आगे बढ़ायें –

  • फिजिकल एजुकेशन

  • पब्लिक हेल्थ

  • स्पोर्ट्स-साइकोलॉजी

  • बायोकेमिस्ट्री

  • न्यूट्रिशन

  • बायोमेकेनिक्स

  • इकोनॉमिक्स

  • फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स

  • बिजनेस इकोनॉमिक्स

  • रूरल इकोनॉमिक्स

  • लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस

  • योग

  • हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट

  • मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म

  • एग्री- बिजनेस मैनेजमेंट

  • अप्लाइड जियोग्राफी

  • बीएड

  • एमएड

  • एमए एजुकेशन

  • एलएलएम

  • लैंग्वेज

  • साइंस

  • ह्यूमैनिटीज

  • एमटेक/ हायर साइंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें