26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET PG Result 2023 Out: एनटीए सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी, यहां कर सकेंगे डायरेक्ट चेक

CUET PG Result 2023 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 20 जुलाई को सीयूईटी-पीजी परिणाम की घोषणा कर दी गई है. स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी आवेदक सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

CUET PG Result 2023 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 20 जुलाई को सीयूईटी-पीजी परिणाम की घोषणा कर दी गई है. स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी आवेदक सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

CUET PG Result 2023 Out: ये है डायरेक्ट लिंक

यूजीसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया कि सीयूईटी-पीजी परिणाम अब https://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों के परिणाम उन विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किए गए हैं जहां उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहें.

CUET PG Result 2023: कब हुई थी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 5 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी और 22 जून से 30 जून 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षण स्थानों पर पुन: परीक्षा हुई. उत्तर कुंजी 13 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 तक थी। अंतिम उत्तर कुंजी 19 जुलाई को जारी की गई थी.

CUET PG Result 2023: रिजल्ट देखने के क्या हैं जरूरी

उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके सीयूईटी पीजी परिणाम की जांच कर सकेंगे. स्कोरकार्ड जांचने का सीधा लिंक यहां साझा किया जाएगा.

CUET PG Result 2023: अंकन योजना

  • सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

  • किसी भी गलत विकल्प को चिह्नित करने पर माइनस एक अंक (-1) दिया जाएगा.

  • अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित किए जाने पर कोई अंक (0) नहीं दिया जाएगा.

CUET PG Result 2023: मेरिट सूची के बारे में

भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों/संगठनों द्वारा एक योग्यता सूची तैयार की जाएगी. विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूईटी (पीजी) – 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी व्यक्तिगत काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे.

CUET PG Result 2023: 5386 चुनौतियां प्राप्त हुईं

उम्मीदवारों को अनंतिम उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ 13 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक उत्तर कुंजी को चुनौती देने का अवसर दिया गया था. इस अवधि में लगभग 5386 उत्तर कुंजी चुनौतियाँ प्राप्त हुईं जिनमें से 1422 अद्वितीय चुनौतियां थीं.

CUET PG Result 2023: एकाधिक टेस्ट पेपर वाले उम्मीदवारों की संख्या

  • 8.3 लाख (लगभग)

  • 46 हजार (लगभग)

CUET PG Result 2023: कहां जांचें परिणाम

सीयूईटी पीजी परिणाम 2023 को उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

CUET PG 2023: 5386 उत्तर कुंजी चुनौतियां प्राप्त हुईं

उम्मीदवारों को अनंतिम उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ 13 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक उत्तर कुंजी को चुनौती देने का अवसर दिया गया था. इस अवधि में लगभग 5386 उत्तर कुंजी चुनौतियाँ प्राप्त हुईं जिनमें से 1422 अद्वितीय चुनौतियां थीं.

CUET PG 2023: CUET में 197 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं

सीयूईटी (पीजी) – 2023 में कुल 197 विश्वविद्यालय (केंद्रीय/राज्य/निजी और अन्य) भाग ले रहे हैं.

  • केन्द्रीय विश्वविद्यालय – 39

  • राज्य सरकार के विश्वविद्यालय – 45

  • सरकारी संस्थान – 10

  • अन्य (निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय) – 103

CUET PG Result 2023: रजिस्टड उम्मीदवारों की संख्या (अद्वितीय): 459083

  • प्रशासित परीक्षणों की संख्या: 877492

  • पुरुष (अद्वितीय उम्मीदवार): 209740

  • महिला (अद्वितीय उम्मीदवार): 249332

CUET PG Result 2023: परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच नहीं

परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा.

CUET PG 2023: SANDES ऐप डाउनलोड करने के स्टेप

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर Google Play Store पर जाएं.

  • सर्च बार में “SANDES ऐप” खोजें.

  • इसके बाद यह ऐप को प्ले स्टोर में प्रदर्शित करता है.

  • इंस्टॉल पर क्लिक करें और फिर ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

CUET PG 2023: Results out

CUET PG 2023: Results: परीक्षा के लिए 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया

इस साल, 8.33 लाख से अधिक आवेदकों ने सीयूईटी पीजी परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था. CUET PG परीक्षा 5 से 30 जून, 2023 के बीच कई पालियों में आयोजित की गई थी.

CUET PG 2023: Results: वेबसाइटों की सूची

nta.ac.in

cuet.nta.nic.in

CUET PG 2023: Results: अपना स्कोर ऑनलाइन कैसे जांचें

  • cuet.nta.nic.in पर जाएं

  • अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

  • आपका स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा। इसे जांचें और डाउनलोड करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें