CUET-UG 15 से 17 जून की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

CUET-UG admit card out: जो उम्मीदवार इन दिनों सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं़

By Anita Tanvi | June 14, 2023 3:56 PM

CUET-UG admit card out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15, 16 और 17 जून, 2023 को होने वाली परीक्षाओं के लिए CUET UG एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं. जो उम्मीदवार इन दिनों कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इन परीक्षाओं के लिए जारी हो चुकी है सिटी इंटिमेशन स्लिप

एनटीए ने कहा कि सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड और सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए 21 मई से 31 मई और 1 से 14 जून तक की परीक्षाओं के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि उन तारीखों पर 26 लाख से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी.

एनटीए ने नोटिस में कही ये बात

एनटीए ने नोटिस में कहा है कि “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्न पत्र में उल्लिखित विषय-विशिष्ट निर्देशों और अन्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें. 15, 16 और 17 जून 2023 के लिए निर्धारित उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषयों के लिए उपस्थित होंगे. साथ ही कहा गया है कि आवेदन में चुने गए माध्यम वाले विषयों के संबंध में प्रवेश पत्र, नियत समय में प्रदर्शित किए जाएंगे. कुछ उम्मीदवार जिन्हें उपरोक्त तिथियों के लिए अपना प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें बाद के दिनों में मिल जाएगा.

17 जून के बाद की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में

जिन उम्मीदवारों के सीयूईटी यूजी पेपर 17 जून के बाद निर्धारित किए गए हैं, उनके लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे.

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

CUET UG admit card 2023 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक.

Also Read: DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय आज लॉन्च करेगा यूजी, पीजी एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल, डिटेल जानें

Next Article

Exit mobile version