19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

CUET UG 2023 Application Process Begins: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12 मार्च फार्म भरने की आखिरी तारीख होगी. यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जु़ड़ी अन्य जानकारी

CUET UG 2023 Application Process Begins: केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके जरिए उन केंद्रीय व अन्य यूनिवर्सिटी के बीए, बीएससी या बीकॉम समेत तमाम अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को मंजूरी दे रखी है. यहां देखें आवेदन प्रक्रिया से जु़ड़ी अन्य जानकारी


कब आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि सीयूईटी यूजी के लिए सफल रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट के लिए परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है. एग्जाम सेंटर के लिए शहर के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी.

यह रहेगा CUET 2023 का शेड्यूल

यूजीसी पहले ही इस बार सीयूईटी (यूजी) परीक्षा का आयोजन 21 से से 31 मई के बीच कराने की घोषणा कर चुका था. अब एम. जगदीश कुमार ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने ट्वीट में परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी बताया है. यह शेड्यूल निम्न है-

  • 9 फरवरी की रात से CUET UG 2023 Registration शुरू हो जाएंगे.

  • 12 मार्च की रात तक CUET UG 2023 Application Form भर सकते हैं.

  • 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाले शहरों का ऐलान किया जाएगा.

किसे मिलेगा एडमिशन

गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा, न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर. सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण पिछले साल जुलाई में आयोजित किया गया था.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.

स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.

स्टेप 6: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7: आखिरी में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें