CUET UG Result 2024: एनटीए इस तारीख तक कर सकता है सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम की घोषणा

CUET UG Result 2024: 10 जुलाई यानी बुधवार को यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2024 परीक्षा परिणाम के तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.परिणाम उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर देख सकेंगे.

By Pranav Aditya | July 12, 2024 4:52 PM

CUET UG Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जल्द ही सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है. एनटीए के द्वारा अभी तक परिणाम जारी होने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा परिणाम जारी होने पर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर परिणाम देख सकते हैं.

CUET UG Result 2024: देखें परिणाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

यूजीसी चीफ एम जगदीश कुमार ने कहा है की एनटीए “जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रही है”. सीयूईटी यूजी के आंसर की 7 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 9 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का समय दिया गया था.अब एनटीए जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है.एनटीए ने यह भी घोषणा की है यदि परीक्षा के संचालन के बारे में छात्रों द्वारा उठाई गई कोई भी शिकायत सही पाई जाती है तो एनटीए 15 से 19 जुलाई तक सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी. यह घोषणा एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परिणाम को लेकर हुए विवादों में फंसने के एक महीने से अधिक समय बाद आया है.

यह भी पढ़े: Bihar BEd Counselling 2024 Registration शुरू, अप्लाई करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

जानें कब आयोजित हुई थी परीक्षा

सीयूईटी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को भारत के 379 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों सहित भारत के बाहर 26 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.इस साल 2024 में 261 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

CUET UG Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

●आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in को ओपन करें.

●होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

●लॉगिन विंडो पर री डायरेक्ट होने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.

●परिणाम की जांच करें और इसे आगे की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़े: GATE Exam Date 2025 जारी होनेवाला है गेट परीक्षा की तिथि, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

यह भी पढ़े: NEET Spotlight: इस साल ये परीक्षाएं पेपर लीक या अंतिम समय में रद्द होने से हुए प्रभावित

Next Article

Exit mobile version