CUET UG Results 2023 Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सीयूईटी यूजी 2023 समाप्त हो चुकी है. सीयूईटी परीक्षा का तीसरा चरण 12 जून को शुरू हुआ और 23 जून तक चला. सीयूईटी परीक्षा 21 मई को शुरू हुई थी. परीक्षा पूरे होने के बाद अब उम्मीदवार उत्सुकता से सीयूईटी यूजी परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि एनटीए ने अभी तक सीयूईटी परिणामों के लिए कोई आधिकारिक तारीख प्रकाशित नहीं की है, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किये जाने की उम्मीद है.
सीयूईटी यूजी 2023 के लिए इस वर्ष 14.9 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ऑफिशियल अपडेट के अनुसार रिजल्ट की घोषणा परीक्षा खत्म होने के 15 दिनों के भीतर कर दी जाएगी. एनटीए की ओर से रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. बात दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET, भारत और विदेशों में 500 से अधिक स्थानों पर वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है.
-
CUET 2023 के नतीजे देखने के लिए CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
-
कैंडिडेट लॉग इन/साइन इन पर क्लिक करें.
-
लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित विवरण दर्ज करें: आवेदन संख्या और पासवर्ड.
-
उम्मीदवार CUET UG 2023 परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
-
उम्मीदवारों को भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लेने का सुझाव दिया जाता है.
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
माइग्रेशन सर्टिफिकेट
अकेले दिल्ली विश्वविद्यालय में संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से लगभग 70,000 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं.
44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, साथ ही अन्य राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय, सीयूईटी 2023 में भाग लेंगे और यूजी प्रोग्राम में एडमिशन देंगे.