25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के इस इलाके में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लागू, नाबालिग लड़की की मौत के बाद स्थिति बिगड़ी

पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के कुछ हिस्से में 17 वर्षीय एक लड़की की मौत को लेकर पुलिस तथा स्थानीय लोगों के बीच झड़पों के बाद रविवार को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के कुछ हिस्से में 17 वर्षीय एक लड़की की मौत को लेकर पुलिस तथा स्थानीय लोगों के बीच झड़पों के बाद रविवार को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल के मृतक लड़की के परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचने से कुछ घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू की गई है.

एनसीपीसीआर के प्रतिनिधियों ने लड़की के परिवार से की मुलाकात

जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि धारा 144 के तहत एहतियाती उपाय के तौर पर आज से 15 दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. कानून के अनुसार, हम चार या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं देंगे. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, कानूनगो को एनसीपीसीआर के तीन अन्य प्रतिनिधियों के साथ लड़की के परिवार से मुलाकात करने की अनुमति दी गई. उनके साथ पुलिसकर्मी भी थे. पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आरोप लगाया कि कानूनगो तथा उनके दल ने ‘मामले का राजनीतिकरण’ करने की कोशिश के तहत क्षेत्र का दौरा किया और वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.

‘निषेध आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन’, WCPCR अध्यक्ष

WCPCR अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती ने कहा कि NCPCR के दल के दौरे की बिलकुल भी जरूरत नहीं थी. चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘एनसीपीसीआर ने कानून का घोर उल्लंघन किया और राज्य की छवि धूमिल करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ गैरकानूनी तरीके से पश्चिम बंगाल में घुसा. वे निषेध आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए मृतक लड़की के घर पत्रकारों का एक बड़ा दल लेकर गए. यह शर्मनाक है. उन्हें अपने दौरे के बारे में हमें बताना चाहिए था और मामले में हमारी प्रतिक्रिया लेनी चाहिए थी.’

Also Read: West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी के बयान पर शुभेंदु का पलटवार, कहा- जब मुसीबत में पड़ती तो करती है सरेंडर

पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच इलाके में शांति कायम

इस बीच, कालियागंज में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच इलाके में शांति कायम है. पुलिस ने शुक्रवार को एक नहर से नाबालिग लड़की का शव मिलने के बाद हुईं झड़पों में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की की मां की शिकायत पर हत्या और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने दावा किया कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें