23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 45 लाख का सोना, तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान

Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों के पास से 914 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके बाद कस्टम टीम ने सोना जब्त करते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Varanasi News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 914 ग्राम गोल्ड के साथ शारजाह से आए दो यात्रियों को पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर ने एक ने अपने बिग में तो दूसरे ने अपने कार्टन के नीचे टेप से चिपका कर सोना छुपाया हुआ था. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से बरामद सोने की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है.

शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान द्वारा शारजाह से आ रहे दो यात्रियों की स्क्रीनिंग के दौरान कस्टम टीम को धातु होने की पुष्टि हुई. कस्टम की टीम द्वारा जांच करने पर दो यात्रियों पर शक हुआ. बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी रुदल कार्टन के नीचे टेप से सोना चपकाया हुआ था. उसके पास से 238.2 ग्राम सोना बरामद किया गया हैं.

Also Read: वाराणसी में 7 मार्च को मतदान, कई प्रत्याशियों के क्षेत्र बदले, कुछ दूसरे जिलों से आकर ठोंक रहे ताल

आजमगढ़ निवासी रियाज ने अपने बिग में सोना छुपाया हुआ था. उसके पास से 646.5 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ. कस्टम ने दोनों तस्करों के पास मिले सोने को जब्त कर लिया. कस्टम अधिकारी के अनुसार, तस्करों के पास से बरामद सोने की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये होगी.

Also Read: Varanasi News: कर्मचारी ने प्रोफेसर पर लगाया मारपीट का आरोप, कार्रवाई ने होने पर दिया धरना

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें