24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: लूट के लिए आए बदमाशों से भिड़ गया ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, घटना CCTV में कैद, जानें पूरा मामला

आगरा में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने तमंचे के बट से संचालक को घायल कर दिया. जब लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए तो संचालक के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग गए. इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में बीते शुक्रवार को स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने तमंचे की बट से सीएसपी संचालक को घायल कर दिया. और संचालक के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग गए इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार को दोपहर करीब 2:00 बजे तीन बदमाश कुबेरपुर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुस गए. उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसते ही सीएसपी संचालक को तमंचा दिखाकर नकद लूटने की कोशिश की. लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने बदमाशों की एक नहीं मानी और उनसे भिड़ गया. इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक के सिर में कट्टे का बट मार दिया. जिससे संचालक घायल हो गया और बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. साथ ही पुलिस ने सीएसपी पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की.

फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

वहीं इस मामले का एक सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है. सामने आए सीसीटीवी में तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र में घुसते ही तीनों बदमाश ने संचालक को हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की. लेकिन संचालक बदमाशों से भिड़ गया. काउंटर के ऊपर चढ़कर वह बदमाशों के ऊपर कूद गया. जब बदमाशों ने अपने आप को घिरता हुआ देखा. तो वह फायरिंग कर बाहर की तरफ भागे. लेकिन संचालक ने बाहर तक उनका पीछा किया. वहीं जब वह भागते में गिर गया तो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जो तीन बदमाश आए थे. उनमें से दो बदमाश मुंह पर कपड़ा लगाए हुए हैं और एक बदमाश हेलमेट पहना हुआ था.

Also Read: UP News: आगरा में बस और डंपर की टक्कर में कंडेक्टर की मौत, कई लोग घायल, रामबाग फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
जल्द होगी गिरफ्तारी- थाना एत्मादपुर प्रभारी

हालांकि पुलिस अभी तक इन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. थाना एत्मादपुर प्रभारी विजय विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. और लगातार दबिश देकर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें