24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: टमाटर की हेराफेरी में नपें कस्टम अधिकारी और कर्मचारी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ प्रकरण का खुलासा

नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही टमाटर की हेराफेरी में कस्टम अधिकारी और कई कर्मचारी नप गए. हेराफेरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. कस्टम की टीम ने जिस टमाटर को सील कर नष्ट करने की बात कर रही थी.

गोरखपुर. नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही टमाटर की हेराफेरी में नौतनवा के कस्टम अधिकारी समेत 6 अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई सभी को नौतनवा से हटाकर आयुक्त कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. कस्टम की टीम ने जिस टमाटर को सील कर नष्ट करने की बात कर रही थी. उसी टमाटर को पुलिस और एसएसबी की टीम ने पकड़ कर दोबारा कस्टम को सौंप दिया. इस पूरे प्रकरण का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है.

टमाटर की तस्करी के मामले को हेराफेरी

बताते चलें पिछले बुधवार को कस्टम के अधिकारियों ने टमाटर की तस्करी के मामले को हेराफेरी करते हुए दबाने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस और एसएसबी की टीम ने टमाटर लगे पिक अप को कस्टम को सौंपा तो पूरा खेल से पर्दाफाश हो गया. कस्टम विभाग की टीम टमाटर को दूसरा टमाटर बनाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन दोनों बार एक ही नंबर की पिक अप पर टमाटर लगा होने से उनकी बात गलत साबित हो गई.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने टोल प्लाजा और बनैलिया मंदिर पर लगे सीसी टीवी फुटेज निकाला. जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि यह वही टमाटर है, जिसे कस्टम ने स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बताकर सील करते हुए कागजों में नष्ट करना दर्शाया था. कस्टम विभाग ने पहली बार पकड़े गए टमाटर को जांच के लिए भेजा था, जिसमें चला दो को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया था. जिसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने दावा किया था कि टमाटर को सील कर उसे नष्ट कर दिया गया है.

Also Read: यूपी में पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, ‘पौधा लगाओ-पेड़ बचाओ’ संदेश के साथ मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’
इनपर हुई कार्रवाई

फिलहाल कस्टम आयुक्त आरती सक्सैना ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विधिवत जांच का आदेश देते हुए नौतनवा के कस्टम अधीक्षक विशाल मेहता, निरीक्षक एस एस हैदर, निरीक्षक आदित्य शर्मा, निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी सूर्यभान यादव व आरक्षी लक्ष्मण मौर्य को नौतनवा से हटाकर तत्काल प्रभाव से आयुक्त कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें