20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लंगड़ा त्यागी’ को भी मात दे देगा ये ‘वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर’, गजब का है बैलेंस

भारत टेक्नोलॉजी और जुगाड़ से चलने वाला देश है. जो जुगाड़ लगाता है या फिर जुगाड़ से किसी नई वस्तु को ईजाद करता है, वह भी टेक्नोलॉजी और दिमाग का इस्तेमाल करता है. ऐसे ही जुगाड़ू लोगों ने देश में एक पहिए वाले लंगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईजाद किया है.

One Wheel Electric Scooter: आम तौर पर आदमी हो या जानवर या फिर कोई गाड़ी, शारीरिक बनावट या बॉडी के हिसाब से बैलेंस बनाना बेहद जरूरी है, तभी वह कोई चल सकेगा. अगर एक पैर या फिर एक पहिया हो, तो न आदमी… न जानवर और न ही गाड़ी ठीक से चल पाएगी. आज से करीब 17 साल पहले बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी ओमकारा, जिसमें क्यूट सा दिखने वाले सैफ अली खान ने ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार निभाया था. उस किरदार को बैलेंस के साथ निभाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. ठीक वैसे ही, बाजार में एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है. अब जो व्यक्ति इस एक पहिए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाएगा, उसके लिए ऐसा करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. तो फिर आइए जानते हैं इस लंगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…

दूर-दूर तक हो रही लंगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा
Undefined
'लंगड़ा त्यागी' को भी मात दे देगा ये 'वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर', गजब का है बैलेंस 6

आपको बताते चलें कि भारत टेक्नोलॉजी और जुगाड़ से चलने वाला देश है. जो जुगाड़ लगाता है या फिर जुगाड़ से किसी नई वस्तु को ईजाद करता है, वह भी टेक्नोलॉजी और दिमाग का इस्तेमाल करता है. ऐसे ही जुगाड़ू लोगों ने देश में एक पहिए वाले लंगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईजाद किया है. इस स्कूटर का आविष्कार अभी हाल ही में किया गया है. एक लड़के ने जुगाड़ से एक पहिए वाला स्कूटर तैयार किया है. यह स्कूटर सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में फैल चुका है. इसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.

कैसे बनाया एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Undefined
'लंगड़ा त्यागी' को भी मात दे देगा ये 'वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर', गजब का है बैलेंस 7

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूट्यूबर इसे अपलोड भी कर रहे हैं. क्रिएटिव साइंस के नाम से यूट्यूबर ने भी इस एक पहिए वाले इलेट्रिक स्कूटर को अपलोड किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिकल स्कूटर को स्क्रैच से बनाया गया है. उन्होंने इस स्कूटर की पूरी डिजाइन कार्डबोर्ड से तैयार की है, ताकि अगर कहीं कुछ बदलाव करना पड़े तो किसी प्रकार की परेशानी न हो. वीडियो में दिखाया गया है कि इस स्कूटर को बनाने वाले ने इसका फाइनल टच दिया, तो वह धातु में परिवर्तित हो गया. डिजाइनर ने धातु की एक बड़ी शीट ली और उस पर कार्डबोर्ड के डिजाइन की नकल की. इसके बाद उन्होंने एक उपकरण के इस्तेमाल से चादरों को काट दिया और पहियों के लिए मेहराब बनाने के लिए सभी टुकड़ों को एक साथ जोड़ दिया.

पहिया
Undefined
'लंगड़ा त्यागी' को भी मात दे देगा ये 'वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर', गजब का है बैलेंस 8

इस स्कूटर में चौड़ा पहिया दिया गया है, जिससे आमतौर पर मोटर बनाया जाता है. स्लीक वाले पहिए के मुकाबले चौड़े टायर वाले पहियों से संतुलन बनाना आसान हो जाता है. इस स्कूटर में सिर्फ एक सीट दी गई है, जिसके नीचे बैटरी पैक को इंस्टॉल और स्टोर किया गया है. स्कूटर का डिजाइन पुराने स्कूटरों जैसा ही दिखाई देता है.

Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका हैंडलबार
Undefined
'लंगड़ा त्यागी' को भी मात दे देगा ये 'वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर', गजब का है बैलेंस 9

इस एक पहिए वाले हैंडलबार और हेडलैंप यूनिट को किसी स्कूटर से ही उधार लिया गया. उसके बाद पहिए को ठीक करने के लिए धातु का पाइप बनाया गया, जो हैंडल बार को अच्छे से जकड़ कर रखता है.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन! बलैंस सेंसर
Undefined
'लंगड़ा त्यागी' को भी मात दे देगा ये 'वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर', गजब का है बैलेंस 10

इस स्कूटर को डिजाइन करने के बाद इसमें सेल्फ बैलेंसर सेंसर भी लगाया गया है, जिसे फिट करना काफी कठिन काम है. यह कंपोनेंट स्कूटर के एक पहिया होने पर भी सीट के ऊपर बैठे रहने में मदद करता है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें