22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cuttputlli: दर्शकों को क्राइम थ्रिलर से रोमांचित करने के लिए तैयार हैं जैकी भगनानी, सामने आया वीडियो

हाल में अपने सोशल मीडिया पर जैकी ने अपनी आने वाली फिल्म कठपुतली की अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट की हैं जो हॉरिफाइंग बीजीएम से भरी हुई है और उस हॉरर गेम की एक झलक देती है जिसे निर्माता दर्शकों के सामने लाने वाले है.

देश के सबसे युवा और सबसे गतिशील निर्माताओं में से एक जैकी भगनानी ने समय-समय पर अपनी मसाला स्टोरीज से दर्शकों का मनोरंजन किया है. कुछ सबसे पसंदीदा मास एंटरटेनर्स देने के बाद जैकी ने अपने प्रोडक्शन हाउस, पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी अपनी अगली क्राइम थ्रिलर फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का ऐलान किया हैं. इसका टीजर जारी कर दिया है.

‘कठपुतली’ का वीडियो आया सामने

हाल में अपने सोशल मीडिया पर जैकी ने अपनी आने वाली फिल्म कठपुतली की अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट की हैं जो हॉरिफाइंग बीजीएम से भरी हुई है और उस हॉरर गेम की एक झलक देती है जिसे निर्माता दर्शकों के सामने लाने वाले है. जैकी भगनानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कटपुतली का खेल शुरू हो रहा है.’ इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

रकुल प्रीत ने किया ऐसा कमेंट

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कुछ अलग आनेवाला है. एक और यूजर ने लिखा, सर प्लीज कुछ अलग कहानी लेकर आइए क्योंकि हम अब ओरिजनल देखना चाहते हैं. इसपर कमेंट करते हुए रकुल प्रीत ने दिल वाले इमोजी शेयर किये. एक यूजर ने लिखा, इस फिल्म के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. वहीं कई यूजर्स इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम सुझा रहे हैं.

जैकी भगनानी की आनेवाली फिल्में

कठपुतली के अलावा जैकी भगनानी कुछ और शानदार फिल्मों के साथ तैयार हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर ‘गणपथ’, और बड़े मियां छोटे मियां शामिल है, जो इस एक्शन-कॉमेडी के लिए अपनी पीढ़ी के दो सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लेकर आई हैं.

Also Read: jacqueline fernandez के वकील ने किया ये दावा, एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पोस्ट भी इंटरनेट पर हुआ वायरल
रकुल प्रीत को डेट कर रहे हैं जैकी भगनानी

जैकी भगनानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो रकुल प्रीत को डेट कर रहे हैं. उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, तुम्हारे बिना दिन, दिन की तरह नहीं लगते. तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का कोई मज़ा नहीं है. सबसे खूबसूरत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरे लिए दुनिया का मतलब है!!! आपका दिन आपकी मुस्कान की तरह धूप वाला हो, और आप जितना खूबसूरत हो. हैप्पी बर्थडे माय.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें