CWG 2022: महिला हॉकी टीम पर कोरोना का साया, पॉजीटिव पायी गयी भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर लौटेंगी भारत
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. नवजोत कौर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारत लौटेंगी. टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है. नवजोत को पिछले तीन दिनों से क्वारेंटाइन में रखा गया था. अब उन्हें भारत लौटना पड़ेगा.
बर्मिंघम : भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर कोरोना जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद स्वदेश लौटेंगी. कुरूक्षेत्र की 27 वर्षीय नवजोत दो दिन से पृथकवास में थी. उनकी जगह टीम में सोनिका को शामिल किया गया है. भारत ने शुक्रवार को घाना पर 5-0 की बड़ी जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. हालांकि भारतीय टीम के पास और भी गोल करने का मौका था, लेकिन टीम कई पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पायी.
नवजोत कौर को क्वारेंटाइन में रखा गया था
टीम सूत्रों ने पीटीआई से कहा, उन्हें अलग-थलग रखा गया है. उनका सीटी मानक संक्रामक नहीं है. उनका पहला परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन दूसरे परीक्षण में उनके सीटी मानक में सुधार हुआ है और वह दूसरों को संक्रमित नहीं कर सकती हैं. वह अभी अलग-थलग है और पूरी संभावना है कि उन्हें वापस भारत भेज दिया जायेगा. नवजोत जकार्ता में खेले गये एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम और 2014 में इंचिओन खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थी.
Also Read: CWG 2022: हॉकी में भारत का शानदार आगाज, महिला हॉकी टीम ने घाना को 5 गोल से रौंदा
भारतीय दल अब तक कोरोना से मुक्त
भारत का 300 से अधिक सदस्यों का दल अभी तक खेलों के दौरान कोविड से मुक्त था. महिला क्रिकेट टीम कि दो सदस्य पूजा वस्त्राकर और मेघना का भारत में परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन वह उससे उबर गयी थी. मेघना टीम से जुड़ चुकी है और पूजा के बारबाडोस के खिलाफ तीन अगस्त को होने वाले तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है.
बाकी खिलाड़ी सुरक्षित
इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने कहा था कि खेल गांव में प्रत्येक दिन लगभग एक दर्जन मामले सामने आ रहे हैं. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल कोरोना महामारी के बाद पहला बहु खेल आयोजन है जिसमें कड़े कोरोना प्रतिबंध लागू नहीं किये गये हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि खिलाड़ियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और इंडोर रहने की सलाह दी है. बता दें कि किसी और खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं.
Also Read: CWG 2022: भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत ने जीत से किया आगाज, तैराक नटराज फाइनल में