19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से रौंदा, पहले ही मैच में दिखाया दम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 11 गोल से हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. भारत ने घाना को शुरू से अंत तक एक भी मौका नहीं दिया. घाना की टीम भारतीय गोलपोस्ट तक पहुंच ही नहीं पा रही थी. जबकि पहले क्वार्टर से ही भारत ने जो गोल का सिलसिला शुरू किया वह 11 तक पहुंचा.

बर्मिंघम : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को पूल बी के पहले मैच में रविवार को घाना को 11- 0 से हराकर शानदार आगाज किया. भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप इस बेमेल मुकाबले में घाना को संभलने का भी मौका नहीं दिया. पहले हाफ में भारत ने पांच और दूसरे हाफ में दो गोल दागे. भारतीय टीम को मैच में 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से छह पर गोल हुए. उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वां, 35वां और 53वां मिनट) ने हैट्रिक लगायी.

घाना के खिलाड़ी गोल पोस्ट के पास फटक भी नहीं पाये

अभिषेक (दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट), वरूण कुमार (39वां) और मनदीप सिंह (48वां) ने भी गोल किये. पूल डी के इस मैच में घाना के स्ट्राइकर भारतीय गोल में बहुत कम ही घुस पाये. घाना को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक भी गोल नहीं हो सका.

Also Read: CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता गोल्ड मेडल, दर्ज किये दो नये रिकॉर्ड
भारत ने पहले ही मिनट में किया गोल

भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मैच के पहले ही मिनट में मिला और अभिषेक ने रिबाउंड पर इसे गोल में बदला. इसके दस मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त दुगुनी कर दी. अभिषेक और ललित उपाध्याय के शानदार मूव को गोल में बदलकर शमशेर ने स्कोर 3 -0 किया. आकाशदीप ने 20वें मिनट में चौथा गोल दागा. वहीं दो मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया.

भारत ने लगातार दागे गोल

दूसरे हाफ के पांचवें ही मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया. तीन मिनट बाद नीलाकांता ने रिबाउंड पर गोल दागा जब जरमनप्रीत सिंह का पहला शॉट घाना के गोलकीपर ने बचा लिया था. अगले ही मिनट वरूण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. जुगराज ने अपना दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. आखिरी क्वार्टर में मनदीप और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल किया. भारत को अब कल इंग्लैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं Jeremy Lalrinnunga, जिसने चोटिल होकर भी दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें