15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: IOA के निवेदन पर तेजस्विन शंकर को राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने की मिली मंजूरी

ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर को बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने की अनुमति मिल गयी है. भारतीय ओलंपिक संघ के अनुरोध को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने स्वीकार कर लिया गया है. अब भारत को एक और पदक की उम्मीद होगी जो तेजस्विन शंकर लेकर आयेंगे.

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अनुरोध पर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने शुक्रवार को ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर को आगामी बर्मिंघम खेलों में भाग लेने की अनुमति दे दी. पिछले एक महीने से उनकी भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ था. आयोजकों ने शुरू में तेजस्विन के देर से हिस्सा लेने की अर्जी खारिज कर दी थी. आईओए को अब राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों से उनके प्रवेश की स्वीकृति मिल गयी है. इसकी पुष्टि प्रतिनिधि पंजीकरण बैठक (डीआरएम) के बाद हुई.

आईओए ने जारी किया बयान

आईओए से जारी बयान के मुताबिक, तेजस्विन शंकर की प्रविष्टि को सीजीएफ द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसे डीआरएम के दौरान राष्ट्रमंडल खेल बर्मिंघम 2022 के खेल प्रवेश विभाग द्वारा स्वीकार किया गया है. तेजस्विन ने इसके बाद पीटीआई से कहा, मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं खुश हूं या दुखी, मैं कुछ नहीं कह सकता. यह भावनाओं से भरा समय रहा है. मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए हरी झंडी मिल गयी है.

Also Read: CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पांच अलग-अलग गांवों में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी, मिलेगी अलग सुविधा
तेजस्विन शंकर को नहीं हो रहा विश्वास

उन्होंने कहा, मैं नहीं बता सकता कि मैं हैरान हूं या स्तब्ध. मेरे मामले को लेकर ‘हां और ना’ चलता रहा और ऐसा पांच से छह बार हुआ इसलिए इस पर विश्वास करना मुश्किल है. तेजस्विन के अलावा धाविका एमवी जिलना को भी भारतीय दल में शामिल करने की मंजूरी मिल गयी है. चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की इस सदस्य को भारतीय एथलेटिक्स संघ ने पहले 37वें सदस्य के तौर पर टीम में शामिल किया था लेकिन आईओए ने 36 खिलाड़ियों से अधिक की मंजूरी नहीं दी थी.

हुए हैं कई और बदलाव

एएफआई के अधिकारियों ने इससे पहले ‘पीटीआई’ को बताया था कि जिलना को सेकर धनलक्ष्मी की जगह टीम में शामिल किया जायेगा. धनलक्ष्मी को 100 मीटर दौड़ के अलावा चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में स्पर्धा करनी थी लेकिन वह डोप जांच में विफल रही है. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने आईओए को सूचित किया कि अंतिम समय में खिलाड़ी के प्रतिस्थापन (एलएआर) को उसी स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति दी जाती है जिस स्पर्धा से खिलाड़ी हटा हो (इस मामले में चार गुणा 400 मीटर रिले में).

Also Read: CWG: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने की 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा
लंबे समय तक चला पत्राचार

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने आईओए के अनुरोध पत्र के जवाब में कहा कि एलएआर को टीम चयन के आधार पर खिलाड़ी बदलने के लिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के पत्र के अनुसार, सीजीएफ संबंधित अंतरराष्ट्रीय महासंघ और सीजीएफ मेडिकल आयोग (जब सीजीएफ इसे उचित मानता है) से मशविरा करने के बाद एक ही खेल, प्रतिस्पर्धा और स्पर्धा में किसी अन्य योग्य एथलीट को मंजूरी दे सकता है जब असाधारण परिस्थितियां उत्पन्न हुई हो (जैसे चिकित्सीय परिस्थितियां, डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन और अपील) जिससे खिलाड़ी बर्मिंघम 2022 में हिस्सा नहीं ले सकता हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें