CWG 2022, Live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें कॉमनवेल्थ में भारत के इवेंट, यहां देखें पूरी सूची
भारत की ओर से अबतक 6 वेटलिफ्टरों ने पदक जीते हैं. जिसमें तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक आये हैं. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) ने तीन दिन का अपना सफर पूरा कर लिया है. भारत के लिए अबतक शानदार रहा है. जिसमें भारत ने तीन गोल्ड सहित कुल 6 मेडल जीत लिये हैं. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनूंगा और अचिंता शेउली ने भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया. खेल के चौथे दिन भी भारतीय वेटलिफ्टरों से पदक की उम्मीद की जा रही है. आइये भारत के इवेंट को हम कब और कहां फ्री में देख सकते हैं. उसके बारे में पूरी सूची देखें.
कहां देखें कॉमनवेल्थ गेम्स का लाइव मैच
कॉमनवेल्थ गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में dd sports, Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3 और Sony TEN 4 टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. सोनी लिव ऐप के जरिये भी आप मोबाइल पर भी लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही आप प्रभातखबर डॉट कॉम पर भी लाइव अपडेट देख सकते हैं.
Also Read: Hima Das Gold Fact Check: हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल ? सहवाग ने दे दी बधाई
भारत के लिए इसने जीता गोल्ड मेडल
भारत की ओर से अबतक 6 वेटलिफ्टरों ने पदक जीते हैं. जिसमें तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक आये हैं. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं जेरेमी लालरिनूंगा ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दूसरा पदक दिलाया. पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए जेरेमी ने कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया. पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलो वर्ग में स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
चौथे दिन भारत के इवेंट्स
तैराकी: पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 6 – साजन प्रकाश (शाम 3.51 बजे)
टेबल टेनिस: पुरुष टीम सेमीफाइनल (रात 11.30 बजे)
मुक्केबाजी: 48-51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल (शाम 4.45 बजे) 54-57 किग्रा : हुसमउद्दीन मोहम्मद (शाम 6 बजे) 75-80 किग्रा: आशीष कुमार (मंगलवार को सुबह एक बजे)
साइकिलिंग: महिला कीरेन पहला दौर – त्रियशा पॉल, शुशिकला अगाशे, मयूरी ल्यूट (शाम 6.32 बजे) पुरुषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग – नमन कपिल, वेंकप्पा केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 बजे) पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल – रोनाल्डो लैटनजम, डेविड बेकहम (रात 9.37 बजे) महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल: मीनाक्षी (रात 9:37 बजे)
हॉकी: पुरुष पूल बी – भारत बनाम इंग्लैंड (रात 8.30 बजे)
भारोत्तोलन: पुरुष 81 किग्रा – अजय सिंह (दोपहर 2 बजे) महिला 71 किग्रा – हरजिंदर कौर (रात 11 बजे)
जूडो: पुरुषों का 66 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 – जसलीन सिंह सैनी (दोपहर 2.30 बजे से) पुरुषों का 60 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 – विजय कुमार यादव (दोपहर 2.30 बजे से) महिला 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल – सुशीला देवी लिकाबम (दोपहर 2.30 बजे) महिला 57 किग्रा एलिमिनेशन राउंड 16 – सुचिका तारियाल (दोपहर 2.30 बजे से)
स्क्वाश: महिला एकल प्लेट क्वार्टर फ़ाइनल – सुनयना सारा कुरुविला (शाम 4.30 बजे) महिला एकल क्वार्टर फाइनल – जोशना चिन्नपा (शाम 6 बजे)
लॉन बॉल्स : महिला फोर सेमीफाइनल: दोपहर एक बजे.