CWG 2022 Medal Tally: 18 गोल्ड के साथ 5वें स्थान पर भारत, देखें पदक तालिका में कौन कहां
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 10वें दिन भारत नें 5 गोल्ड सहित कुल 15 मेडल हासिल किये. बॉक्सिंग में निकहत जरीन, नीतू घंघास और अमित पंघाल ने गोल्ड जीता तो वहीं, टेबल टेनिस में शरत कमल और श्रीजा ने मिलकर मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 10वें दिन भारत नें 5 गोल्ड सहित कुल 15 मेडल हासिल किये. बॉक्सिंग में निकहत जरीन, नीतू घंघास और अमित पंघाल ने गोल्ड जीता तो वहीं, टेबल टेनिस में शरत कमल और श्रीजा ने मिलकर मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया. भारत की ओर से पहली बार ट्रिपल जंप में एडोल्स पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में सिल्वर जीता. जबकि महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया. भारत अब तक कुल 55 मेडल जीत चुका है.
मेडल टैली में भारत
मेडल टैली की बात करें तो भारत 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 5वें नबंर पर विराजमान है. हालांकि, भारत को एक पायदान का नुकसान हुआ है. 10वें दिन के खेल के दौरान भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया था. लेकिन फिर न्यूजीलैंड के पदक जीतने पर भारत एक पायदान निचे खिसक गया.
Also Read: CWG 2022: 10वें दिन भारत ने 5 गोल्ड सहित जीते 15 मेडल, 55 पहुंची कुल पदकों की संख्या
ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे अधिक 174 मेडल जीते हैं. जिसमें 66 गोल्ड, 55 सिल्वर, 53 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है. 26 गोल्ड के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर जबकि 19 गोल्ड के साथ न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर स्थित है.
आज भी इन खेलों में मेडल्स की उम्मीद
भारत को आज भी कई मेडल्स मिलने की उम्मीद है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन अपने फाइनल में पहुंच गये हैं. दोनों भारत को गोल्ड दिला सकते हैं. वहीं, भारत की ओर से टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल सिंगल्स के फाइनल में गोल्ड के लिये भिड़ेंगी. जबकि पुरुष हॉकी टीम भी फाइनल में गोल्ड जीत कर इतिहास रच सकती है.