CWG 2022, Medal Tally: 3 गोल्ड सहित भारत के खाते में कुल 6 पदक, देखें पदक तालिका में कहां हैं हम

commonwealth games medal tally india भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक 3 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीत लिया है. 6 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 11:34 AM
an image

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) ने तीन दिनों का सफर तय कर लिया है. जिसमें भारतीय एथलीटों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. खास कर वेटलिफ्टरों ने. भारतीय वेटलिफ्टरों ने अबतक भारत को 6 पदक दिलाये हैं. जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल है. पदक तालिका में भी भारत ने अपना स्थान और मजबूत कर लिया है.

3 गोल्ड के साथ भारत पदक तालिका में 6 ठे स्थान पर

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक 3 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीत लिया है. 6 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर पहुंच गया है.

Also Read: Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग में भारत का स्वर्णिम सफर जारी, बंगाल के अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड मेडल

पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में अबतक कुल 52 पदक आ चुके हैं. जिसमें 22 गोल्ड, 13 सिल्वर और 17 कांस्य पदक शामिल है.

Also Read: Commonwealth Games: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से हराया, लगातार दूसरी जीत

इंग्लैंड नंबर दो पर

पदक तालिका में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड के एथलीटों ने अबतक कुल 34 पदक जीते हैं. जिसमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 7 कांस्य पदक शामिल हैं.

Also Read: Commonwealth Games: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

न्यूजीलैंड नंबर तीन और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर

मेडल टैली में न्यूजीलैंड तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 कांस्य मिलाकर कुल 19 पदक जीते हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 4 गोल्ड, सिल्वर और 1 कांस्य की मदद से कुल 6 पदक जीते हैं.

पांचवें स्थान पर कनाडा की टीम, पाकिस्तान का नहीं खुला खाता

कनाडा मेडल टैली में नंबर पांच पर मौजूद है. कनाडा के एथलीटों ने 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 कांस्य की मदद से कुल 18 पदक जीते हैं.

Exit mobile version