CWG 2022 Medal Tally: पदक तालिका में भारत की लंबी छलांग, 9 गोल्ड के साथ खाते में कुल 26 मेडल
Commonwealth medal tally पदक तालिका में भारत ने लंबी छलांग लगायी है. 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 कांस्य पदक की मदद से पदक तालिका में भारत 7वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है. स्कॉटलैंड इससे पहले 5वें और दक्षिण अफ्रीका 6ठे स्थान पर था.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games ) ने अबतक 8 दिनों का सफर तय पूरा कर लिया है. जिसमें भारत ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 कांस्य पदक की मदद से कुल 26 पदक जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारतीय पहलवालनों ने शानदार प्रदर्शन किया और 8वें दिन भारत को तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक अपने नाम किया.
पदक तालिका में भारत ने लगायी लंबी छलांग
पदक तालिका में भारत ने लंबी छलांग लगायी है. 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 कांस्य पदक की मदद से पदक तालिका में भारत 7वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है. स्कॉटलैंड इससे पहले 5वें और दक्षिण अफ्रीका 6ठे स्थान पर था.
Also Read: CWG 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा के पहलवान को हरा रचा इतिहास
पदक तालिका में अब भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पदक तालिका में अब भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. 50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 सिल्वर मेडल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने कुल 140 पदक जीत लिया है.
इंग्लैंड अब भी दूसरे स्थान पर, कनाडा नंबर तीन पर
पदक तालिका में इंग्लैंड अब भी दूसरे स्थान पर है. 47 गोल्ड, 46 सिल्वर और 38 कांस्य पदक की मदद से इंग्लैंड ने अबतक कुल 131 मेडल जीत लिया है. कनाडा अब भी नंबर तीन पर है. कनाडा ने 19 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 कांस्य की मदद से अबतक कुल 67 मेडल जीत लिये हैं.
न्यूजीलैंड की टीम नंबर चार पर
न्यूजीलैंड की टीम पदक तालिका में नंबर चार पर मौजूद है. न्यूजीलैंड ने 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 13 कांस्य पदक अपने नाम कर लिये हैं.
स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पदक तालिका में भारी नुकसान
स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पदक तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. स्कॉटलैंड जो पहले पांचवें स्थान पर था, अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. स्कॉटलैंड की टीम ने 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 19 कांस्य पदक की मदद से कुल 35 पदक अपने नाम कर लिया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका पदक तालिका में 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 8 कांस्य पदक की मदद से कुल 22 पदक अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका इस समय पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है. जो पहले 6ठे स्थान पर था.