15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022 Medal Tally: 6 गोल्ड के साथ 7वें स्थान पर भारत, देखें पदक तालिका में कौन कहां

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक 6 गोल्ड, सात सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 20 मेडल्स के साथ भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) का आज 8वां दिन है. जिसमें लगातार भारतीय खिलाड़ीयों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सातवें दिन भारत ने दो मेडल जीता. जिसमें एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल शामिल है. इन दो मेडल्स की मदद से भारत के पदकों की कुल संख्या 20 हो गई है.

सातवें दिन का खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत के लिए सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता. वहीं, उंची कुद में मुरली श्रीशंकर ने रजत पदक जीता. बॉक्सिंग में अमित पंघाल, जैस्मिन, सागर अहलावत और रोहित टोकस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और चारों ने अपना पदक पक्का कर लिया है.

Also Read: Commonwealth Games 2022 Day 8 Live: राष्ट्रपति और पीएम ने श्रीशंकर और सुधीर को पदक जीतने पर बधाई दी

6 गोल्ड के साथ 7वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक 6 गोल्ड, सात सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 20 मेडल्स के साथ भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

टॉप पर ऑस्ट्रेलिया बरकार

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर दबदबा बनाये हुए है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में अबतक कुल 132 पदक आ चुके हैं. जिसमें 51 गोल्ड, 42 सिल्वर और 39 कांस्य पदक शामिल है.

इंग्लैंड दूसरे, कनाडा तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर

पदक तालिका में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड ने अबतक 42 गोल्ड, 44 सिल्वर और 32 कांस्य पदक की मदद से कुल 118 पदक जीते हैं. जबकि 59 पदकों के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर बना हुआ है. कनाडा ने 17 गोल्ड, 20 सिल्वर और 22 कांस्य पदक जीता है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड ने कुल 37 पदक जीते हैं, जिसमें 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 11 कांस्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें