Loading election data...

Commonwealth Games: हरजिंदर कौर पर पैसों की बरसात, कांस्य पदक जीतने पर 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

हरजिंदर ने महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में नाटकीय अंदाज में कांस्य पदक हासिल किया. नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय इजे क्लीन एवं जर्क के तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिससे हरजिंदर का कांस्य पदक पक्का हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:07 PM

बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में कांस्य पदक जीतने वाली भारोत्तोलक हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) को पंजाब सरकार 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी.

रोचक है हरजिंदर का कांस्य पदक

हरजिंदर ने महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में नाटकीय अंदाज में कांस्य पदक हासिल किया. नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय इजे क्लीन एवं जर्क के तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिससे हरजिंदर का कांस्य पदक पक्का हो गया.

Also Read: Commonwealth Games के चौथे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, वेटलिफ्टरों से मेडल की उम्मीद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरजिंदर को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने हरजिंदर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. पंजाब सरकार ने उनके लिए 40 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की. भगवंत मान ने ट्वीट किया, नाभा के निकट मेहस गांव की रहने वाली हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. हरजिंदर आप पंजाब की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो. आपके माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी बधाई. उन्होंने कहा, पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें इस उपलब्धि के लिए 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

Also Read: Commonwealth Games: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने पर गांव में जश्न का माहौल

इस बीच हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने के बाद उनके पैतृक निवास पर जमकर जश्न मनाया गया. हरजिंदर के भाई प्रीतपाल सिंह ने कहा, यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है क्योंकि उसने कड़ी मेहनत के बाद कांस्य पदक जीता है. हमें पूरा विश्वास था कि वह पदक जीतेगी. उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में परिवार के प्रत्येक सदस्य का समर्थन हासिल था.

Also Read: Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग में भारतीय एथलीट का जलवा कायम, बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल

Next Article

Exit mobile version