भारतीय भारोत्तोलक विकास ठाकुर (vikas Thakur) को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पुरुषों के 96 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर पंजाब सरकार 50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा करते हुए इस हैवीवेट भारोत्तोलक को बधाई भी दी.
विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता
लुधियाना के रहने वाले ठाकुर ने कुल 346 किग्रा (स्नैच में 155 और क्लीन एवं जर्क में 191 किग्रा) भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया. यह राष्ट्रमंडल खेलों में उनका तीसरा पदक है. उन्होंने ग्लास्गो 2014 में रजत और गोल्ड कोस्ट 2018 में कांस्य पदक जीता था.
Also Read: Commonwealth Games: हरजिंदर कौर पर पैसों की बरसात, कांस्य पदक जीतने पर 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर विकास को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, लुधियाना के विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में रजत पदक जीता है. विकास को पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. मेरी सरकार पंजाब के खिलाड़ियों को सभी संभव मदद करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. मान ने मंगलवार को महिला भारोत्तोलक हरजिंदर कौर के लिए 40 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की थी जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था.
सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन हैं वेटलिफ्टर विकास ठाकुर
भारोत्तोलक विकास ठाकुर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये यहां तक की यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के गीत सुनते हुए आये थे और प्रतिस्पर्धा के दौरान भी पंजाब के इस दिवंगत गायक के संगीत के बारे में सोच रहे थे. मूसेवाला की हत्या के बाद दो दिन तक भोजन नहीं करने वाले ठाकुर ने राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के बाद मूसेवाला के अंदाज में जांघ पर हाथ मारकर जश्न मनाया.