18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम : ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख लोगों के मोबाइल नंबर मिले

गिरिडीह के सिहोडीह में पुलिस ने एक होटल से एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनलल ऑनलाईन लिंक के माध्यम से लोगों से ठगी करता है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास दो मोबाइल फोन समेत पांच लाख लोगों का मोबाइल नंबर बरामद किया है.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है. इस बार पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जो फोन पे, पेटीएम का ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से पैन कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज भेज कर ठगी करता था. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने पांच लाख लोगों के मोबाइल नंबर बरामद की है.

एक होटल से गिरफ्तार हुआ साइबर क्रिमिनल

सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह के एक होटल में छापामारी कर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी शंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

Also Read: VIDEO: धनबाद के लोदना में बेकाबू हुई भीड़, वाहन में तोड़फोड़ कर पोकलेन में लगायी आग

क्या है पूरा मामला

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि सिहोडीह के एक होटल में कुछ साइबर क्रिमिनल्स लोगों को फोन पे, पेटीएम का ऑनलाइन लिंक बना कर लोगों से पैन कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज भेज कर ठगी कर रहे हैं. सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस होटल से आरोपी शंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया.

साइबर क्रिमिनल के पास से पांच लाख लोगों का मोबाइल नंबर मिला

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शंकर के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया. जब शंकर के मोबाइल फोन की जांच की गयी, तो उसमें यूपीआई, योनो, रिलायंस डीजिटल का वाउचर से ट्रांजेक्शन का विडियो, एक्सिस बैंक का लॉगिंग स्क्रिनशॉट एवं अन्य बैंक के जरिये की गयी अवैध ट्रांजेक्शन का साक्ष्य मिला. इसके अलावे मोबाइल के एक शीट में करीब पांच लाख लोगों का मोबाइल नंबर व डाटा पाया गया. पूछताछ के क्रम में शंकर ने अपने कई साथियों का नाम बताया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से शुरू, भोगनाडीह से करेंगे शुरुआत

10 दिनों में 12 से अधिक साइबर अपराधियों को हो चुकी है गिरफ्तारी : एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है. हाल के 10 दिनों में 12 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बताया कि ये सभी साइबर क्रिमिनल बैंक में रखे गरीबों के पैसे की ठगी करता है. कहा कि ऐसे साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंजर जारी रहेगा. साथ ही न्यायालय से साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करने का भी निवेदन किया जायेगा.

गुमला में सदर अस्पताल का कर्मी बताकर ठग लिए करीब 30 हजार रुपये

दूसरी ओर, गुमला में भी साइबर क्रिमिनल्स ने एक महिला से 29,804 रुपये की ठगी की. पीड़ित तपोस कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मेरी पत्नी ऊषा देवी के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया. फोन करनेवाला खुद को गुमला सदर अस्पताल का कर्मी बताया. कहा कि आपके बच्चे के इलाज का पैसा अकाउंट में नहीं जा रहा है. इसलिए आप गूगल नंबर दीजिये. इस पर ऊषा देवी ने साइबर क्रिमिनल्स को गूगल पर नंबर दे दी. तक साइबर क्रिमिनल्स ने ऊषा देवी को एक रुपया भेजा. रुपया रिसिव करने के कुछ देर बाद उसके अकाउंट से पहले नौ हजार 805 रुपये ट्रांसफर हो गया. फिर, कुछ देर बाद दोबारा 19 हजार 999 रुपये कट गया. इस तरह से कुल 29,804 रुपये की ठगी हो गयी. इसके बाद से साइबर क्रिमिनल्स ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. खुद की ठगी का एहसास होने के बाद पति ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी के रुपये वापस दिलाने की मांग की.

Also Read: झारखंड : रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें