झारखंड: आधार कार्ड लिंक कराने ‍व सरकारी राशि दिलाने के नाम पर करता था ठगी, साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना इलाके के घोसको का रहने वाला बसंत कुमार मंडल है. बसंत के पास से पुलिस ने दो आईफोन समेत कुल पांच मोबाइल बरामद किया है, जिसमें ठगी करने के कई साक्ष्य मिले हैं.

By Guru Swarup Mishra | August 14, 2023 7:11 PM

गिरिडीह: साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे छापामारी अभियान में पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की शाम को ताराटांड़ थाना इलाके के जबरदाहा स्थित कंधियाटांड़ जंगल में छापामारी कर एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से आईफोन समेत पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ ने सोमवार को बरवाडीह स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी. साइबर अपराधी बसंत कुमार मंडल ने पूछताछ में कबूल किया कि आधार कार्ड लिंक कराने, लॉटरी के नाम पर और सरकारी राशि दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करता था. एसडीपीओ ने बताया कि बसंत से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं और 15 अगस्त के बाद बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चला कर साइबर अपराधियों को पकड़ा जायेगा.

ठगी करने के मिले हैं कई

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना इलाके के घोसको का रहने वाला बसंत कुमार मंडल है. बसंत के पास से पुलिस ने दो आईफोन समेत कुल पांच मोबाइल बरामद किया है, जिसमें ठगी करने के कई साक्ष्य मिले हैं. हालांकि छापामारी अभियान के दौरान बसंत के साथ मौजूद कुछ अन्य साइबर अपराधी मौके पर से भागने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.

Also Read: PHOTOS:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील

टीम गठन कर की छापामारी

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिल रही थी कि ताराटांड़ थाना इलाके के कंधियाटांड़ जंगल में कुछ लोग साइबर क्राइम कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक निकोलस सोरेन, सहायक अवर निरीक्षक सुनील टोपनो, राजेश सिंह और नरेश रविदास को शामिल किया गया था.

Also Read: सीयूजे में निकली तिरंगा यात्रा, रांची विश्वविद्यालय की तिरंगा यात्रा पर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

पिछले सालभर से साइबर फ्रॉड कर रहा था अपराधी

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह बताते हैं कि पुलिस टीम जैसे ही छापामारी करने पहुंची तो सभी लोग भागने लगे. इसी क्रम में बसंत कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि बसंत से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह करीब एक साल से साइबर क्राइम कर रहा था.

Also Read: PHOTOS: रांची विश्वविद्यालय की हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया रवाना

साइबर अपराधी कैसे करता था ठगी

साइबर अपराधी बसंत कुमार मंडल ने पूछताछ में कबूल किया कि आधार कार्ड लिंक कराने, लॉटरी के नाम पर और सरकारी राशि दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करता था. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बसंत से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं और 15 अगस्त के बाद बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चला कर साइबर अपराधियों को पकड़ा जायेगा.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

Next Article

Exit mobile version