कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी के रिश्तेदार व यूनिवर्सिटी अफसर से ठगी, चार साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
कोलकाता हाईकोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी के रिश्तेदार ए चतुर्वेदी से 50 हजार रुपये ठगी कर ली गयी थी. इस मामले में ए चतुर्वेदी ने टालीगंज थाना में 3 फरवरी 2023 को मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है.
जामताड़ा: दो अलग-अलग मामलों में कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र के चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद जामताड़ा कोर्ट में पेश कर चारों साइबर आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गयी. पहला मामला कोलकाता के टालीगंज थाना क्षेत्र का है. दूसरा मामला कोलकाता के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है.
तीन साइबर अपराधी अरेस्ट
पहला मामला कोलकाता के टालीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां कोलकाता हाईकोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी के रिश्तेदार ए चतुर्वेदी से 50 हजार रुपये ठगी कर ली गयी थी. इस मामले में ए चतुर्वेदी ने टालीगंज थाना में 3 फरवरी 2023 को मामला दर्ज कराया था. इसकी कांड संख्या 27-2023 दर्ज है. इस मामले में तीन साइबर आरोपी शिवशंकर मंडल, मिथुन मंडल व तपन मंडल गांव- मट्टांड, थाना करमाटांड़ से गिरफ्तार किया गया. इन सभी साइबर आरोपियों पर आरोप है कि बिजली बिल बकाया रहने पर कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर ग्राहक से ओटीपी लेकर ठगी की गयी.
एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
दूसरा मामला कोलकाता के ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 11-2022 है. मामले को लेकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव से शिवशंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. शिवशंकर मंडल पर आरोप है कि उसने कोलकाता यूनिवर्सिटी के एक पदाधिकारी के बैंक खाते से 4 लाख 31 हजार रुपये की ठगी की है. जानकारी के अनुसार इन साइबर आरोपियों का गिरोह का एक सदस्य कोलकाता में गिरफ्तार हुआ है. जिसकी निशानदेही पर कोलकाता पुलिस जामताड़ा पहुंची. साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोलकाता लाल बाजार क्राइम ब्रांच एंटी फ्रॉड सेक्शन की 6 सदस्यीय टीम में एसआई गौतम लाहा व जितेन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.