Jharkhand Cyber Crime News : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी और कासिंटाड़ में साइबर अपराधियों की तलाश में छापामारी की. इसमें तीन शातिर साइबर अपराधियों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की. इनमें दिनेश मंडल, राजेश मंडल (गांव दुधानी) और कंचन मंडल को (गांव कासिंटाड़) से साइबर अपराध करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी के खिलाफ रांची के डॉक्टर से ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. साइबर डीएसपी मजरुल होदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक बरामद किया गया है.
रेड कर किया जामताड़ा से अरेस्ट
रांची के डॉ अजय कुमार गुप्ता से 20 दिन पूर्व इन साइबर अपराधियों ने बिजली बिल में गड़बड़ी का झांसा देकर तीन लाख 25 हजार रुपए की ठगी की थी. इसके बाद डॉ अजय कुमार ने रांची के थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस को जांच के क्रम में पता चला कि इन सभी साइबर अपराधियों ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ से ठगी की है. इसके बाद रांची पुलिस ने जामताड़ा पुलिस से संपर्क किया. जामताड़ा साइबर पुलिस ने अपने अनुसंधान में इसे सही पाया और इसके बाद इन सभी के यहां छापामारी कर गिरफ्तार किया.
ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट के नाम पर करते थे ठगी
साइबर डीएसपी मजरुल होदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ये तीनों अपराधी ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट और योनो एप को अपडेट करने के नाम पर लोगों को मैसेज कर ठगी करते थे. रांची के डॉ अजय कुमार गुप्ता से तीन लाख 25 हजार रुपए की ठगी की थी. गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक बरामद किया गया है.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा