झारखंड: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, रिकॉर्डिंग वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल, दो महीने में 42 क्रिमिनल अरेस्ट

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर के उपरबागी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी बैठ कर साइबर अपराध कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की. इसके बाद छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया गया.

By Guru Swarup Mishra | November 18, 2023 10:07 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल कुमार: झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर लोगों को चूना लगाने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह उपरबागी में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो सगे भाई दीपू प्रसाद और पप्पू प्रसाद के अलावा दो अन्य सगे भाई सतीश कुमार और आतिश कुमार शामिल हैं, जबकि तीन साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फरार आरोपियों में विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, 19 सिमकार्ड और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया है.

साइबर अपराध की सूचना के बाद टीम गठित

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर के उपरबागी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी बैठ कर साइबर अपराध कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, ज्ञान रंजन, अवर निरीक्षक गौरव, रौशन, एएसआई संजय मुखियार के साथ जवान को शामिल किया. टीम ने छापेमारी कर मौके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. गिरोह में शामिल तीन अन्य साइबर अपराधी फरार हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: झारखंड में भाकपा माओवादी की साजिश नाकाम, पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली सफलता

कैसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. इसके साथ ही लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर (एसकेओकेकेए) एप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और रुपए की ठगी करते थे. इस बाबत एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरिडीह पुलिस ने दो माह के अंतराल में 42 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना बैंक संबंधित निजी जानकारी, जैसे ओटीपी, सीवीवी, एटीएम नंबर आदि शेयर न करें. व्हाट्सएप/फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया एप पर अंजान नंबर से आ रहे वीडियो कॉल पर बात नहीं करें.

Also Read: झारखंड: बुधनी मंझियाइन पंचतत्व में विलीन, गाजे-बाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा, पंडित नेहरू से ये था कनेक्शन

Exit mobile version