गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : न्यूड वीडियो कॉलिंग कर उसका स्क्रीनशॉट लेकर लोगों को ब्लैकमेल करने और गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला पवन कुमार मंडल और कपिल देव मंडल, बिरनी थाना इलाके के राजेंद्रनगर का रहने वाला पंकज वर्मा और जमुआ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ का रहने वाला सूरज तिवारी शामिल है. इन चारों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन सेट, 10 एटीएम कार्ड, 10 सिमकार्ड, 7 पासबुक और एक बाइक बरामद किया है. इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को दी.
गिरिडीह एसपी ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि निमियाघाट, बिरनी, डुमरी और बेंगाबाद के इलाके में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इन चारों थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी छापेमारी के दौरान चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी अभियान में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, सरोज मंडल, गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे. एसपी ने बताया की गिरिडीह जिले में किसी भी सूरत में साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ने नहीं दिया जाएगा और जिले से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को न्यूड वीडियो कॉलिंग कर उसका स्क्रीनशॉट लेता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. साथ ही गर्भवती महिलाओं को फोन कर मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर वे लोगों से ठगी करते थे.
Also Read: साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद