Cyber Crime News : झारखंड के जामताड़ा में CSP संचालक समेत 4 साइबर ठग 2 लाख से अधिक कैश के साथ अरेस्ट
Cyber Crime News : जामताड़ा के साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने कहा कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बाजार स्थित सीएसपी एवं डुमरिया गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान डुमरिया गांव के दिनेश मंडल, मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया.
Cyber Crime News : झारखंड के जामताड़ा साइबर थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजीकार, विश्वनाथ उरांव व संजय कुमार ने एक सीएसपी संचालक समेत चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें डुमरिया गांव के दिनेश मंडल, मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल शामिल हैं. इनके पास से 2 लाख से अधिक कैश समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
छापामारी के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे
साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बाजार स्थित सीएसपी एवं डुमरिया गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान डुमरिया गांव के दिनेश मंडल, मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इन सभी चारों साइबर ठगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या41/2022 धारा 414/419/420/467/468/471/120 बी भादवि एवं 66 बी, सी, डी आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया. इन सभी के पास से 2 लाख 59 हजार 500 रुपये नकद, 6 मोबाइल, 14 एटीएम, 1 पासबुक, 1 चेकबुक, 7 आधार कार्ड जब्त किए गए.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : जामताड़ा से 4 साइबर ठग 2 लाख से अधिक कैश के साथ अरेस्ट
सीएसपी संचालक समेत चार अरेस्ट
साइबर डीएसपी ने बताया कि सूरज मंडल सीएसपी संचालक है. वह फिनो बैंक की आईडी लेकर सीएसपी का संचालन कर रहा है. पूर्व में भी आरबीएल बैंक की आईडी लेकर सीएसपी चला रहा था, लेकिन साइबर अपराध में संलिप्त होने के कारण आरबीएल बैंक ने आईडी रद्द कर दी थी. उन्होंने कहा सूरज मंडल साइबर ठगी के रुपए को क्रिप्टो करेंसी में लगाता है. दूसरों को क्रिप्टो करेंसी में दूसरों को भी रुपए लगवाने का कार्य करता है.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा