Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नये-नये तरीके से ठगी की जा रही है. साइबर अपराधी खुद को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कर्मी बताकर आवास योजना के लाभुक को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो में सामने आया है, जहां मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव के मोहन तुरी और उनकी पत्नी लाछो देवी ठगी के शिकार हुए हैं. इस बाबत मोहन तुरी ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से आवास आवंटित किया गया है और सरकार के द्वारा पहली किस्त 40 हज़ार भेजी गई है. इसी क्रम में बाइक से एक युवक उनके घर पहुंचा और खुद को अंचल कार्यालय के सीओ के द्वारा भेजे जाने की बात कही. इस दौरान झांसे में लेकर उनके साथ ठगी की गयी.
अपने अकाउंट पर कर लिया पैसा ट्रांसफर
युवक ने पहले आवंटित आवास के काम का जायजा लिया और ईंट, बालू खरीदने की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से ईंट और अन्य सामग्री दिये जाने का प्रलोभन दिया गया और फिर युवक ने जॉब कार्ड, आधार कार्ड दोनों पति-पत्नी का मांगा और फिर आधार कार्ड और यूपीआई बायोमेट्रिक डिवाइस पर अंगूठा लगाते हुए अपनी आईडी में दस हजार रुपये ट्रांसफर कर चलता बना. भुक्तभोगी मोहन तुरी को पैसे की निकासी की जानकारी उस समय हुई, जब वे अटका के एक सीएसपी सेंटर में जाकर पैसे की निकासी करने गये. भुक्तभोगी मोहन तुरी ने बताया कि युवक हेलमेट पहने हुए था.
Also Read: Karma Puja 2022 : झारखंड में करम महोत्सव का उल्लास, मांदर की थाप पर जमकर थिरके
बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने को लेकर रहें सतर्क
स्थानीय मुखिया बंधन महतो ने बताया कि मोहन तुरी की पत्नी के नाम से आवास की पहली किस्त 40 हज़ार रूपये आयी थी. इससे काम भी शुरू किया जा रहा था कि एक अनजान युवक ने बगोदर अंचल कार्यालय का कर्मी बता कर ठगी कर ली है. गांव के धनंजय कुमार ने बताया कि गांव की दूसरी महिला सावित्री देवी पति मगलू मुसहर के साथ भी ठगी की गयी है. उसके साथ भी फर्जी तरीके से दो हजार की निकासी की गयी है. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों से कहा कि किसी भी तरह कोई अनजान व्यक्ति आधार कार्ड मांगने के लिए गांव आता है, तो कभी न दें. साथ ही किसी भी बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के लिए कहे, तो उसके झांसे में नहीं आएं. इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की.
Also Read: Jharkhand News: DVC Power Plant के स्टाफ के लिए नयी ड्यूटी टाइमिंग लागू, face biometric हुआ अनिवार्य
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह