कोडरमा पुलिस ने दो साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला को झांसा देकर ATM से उड़ाये थे पैसे

कोडरमा पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दो साइबर आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर एटीएम बदल कर उसके खाते से पैसे की निकासी कर लिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 7:47 AM
an image

कोडरमा, विकास कुमार : कोडरमा पुलिस की सक्रियता के कारण एटीएम से धोखाधड़ी कर, राशि की निकासी करने वाले दो साइबर आरोपी को घटना के दो दिनों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपियों में नवादा बिहार निवासी विकास कुमार शर्मा और धनंजय कुमार के नाम शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 135 एटीएम कार्ड, 2 लाख 80 हजार 700 नगद, एक स्वाइप मशीन, एक कार और 3 मोबाइल बरामद किया है.

उल्लेखनीय रहे कि जिला मुख्यालय के कोडरमा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 17 फरवरी को बिच्छीपहरी निवासी पूजा पण्डित पति रोहन पंडित पैसे की निकासी करने आई थी. जहां पहले से खड़े दो युवक ने उक्त महिला को झांसे में लेकर एटीएम बदल कर उसके खाते से 24 हजार 300 की निकासी कर लिया था. इस मामले को लेकर पीड़िता ने कोडरमा थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 28/23 में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर साइबर अपराधियों के धड़पकड़ में जुट गई थी.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीते रविवार रात्रि को एसबीआई कोडरमा बाजार शाखा के समीप से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से अलग अलग बैंकों कद 135 एटीएम कार्ड, 2 लाख 80 हजार 700 नगद, एक स्वाइप मशीन, एक कार और तीन मोबाइल जब्त किया गया.

Also Read: Jharkhand News: साइबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा में ‘पुलिस की पाठशाला’, चल रहा ये अभियान

Exit mobile version