Bagodar Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल ने पीएम आवास की आदिवासी लाभुकों के खाते से उड़ा लिये 50 हजार रुपये

Bagodar Cyber Crime: मेघाटांड की आदिवासी महिलाओं का आवास स्वीकृत हुआ है. इसकी पहली किस्त आयी है. लेकिन, शुक्रवार को एक युवक ने खुद को बगोदर प्रखंड मुख्यालय का कर्मी बताकर स्वीकृत आवास के लाभुकों से ठगी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 9:41 PM

Bagodar Cyber Crime: बगोदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास (PM Awas) लाभुक के साथ साईबर अपराधी (Cyber Crime) के द्वारा ठगी का मामला थम नही रहा है. इस बार साईबर अपराधी ने बगोदर प्रखंड के कुदर पंचायत के ग्रामीण महिलाओं को निशाना बनाया है. साईबर अपराधी ने शुक्रवार को उक्त पंचायत के मेघाटांड बस्ती (Meghatand Basti) की चार महिलाओं से 50 हजार रुपये बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगाकर अपने खाते में ट्रांसफर कर चलते बने.

आदिवासी महिलाएं हुईं ठगी का शिकार

ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने इसकी जानकारी कुदर मुखिया शंभु दास को दी है. महिलाओं से मुखिया ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस बाबत मुखिया श्री दास ने बताया कि मेघाटांड की आदिवासी महिलाओं का आवास स्वीकृत हुआ है. इसकी पहली किस्त आयी है. लेकिन, शुक्रवार को एक युवक ने खुद को बगोदर प्रखंड मुख्यालय का कर्मी बताकर स्वीकृत आवास के लाभुकों से ठगी की है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर 1.19 लाख की ठगी, FIR दर्ज

बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर पैसे कर लिये ट्रांसफर

युवक लैपटॉप लेकर आया था. उसमें महिलाओं को आवास से संबंधित कई जानकारियां दिखायी. इसकी वजह से महिलाएं उसके झांसे में आ गयीं. और बारी-बारी से सभी ने उसके मांगने पर आधार कार्ड उसे दे दिया. इतना ही नहीं, बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा भी लगा दिया.

चार महिला के खाते से उड़ाये 50 हजार रुपये

इसके बाद फुलुमुन्नी देवी पति सहादेव हेम्ब्रम से 20 हजार रुपये, लीलमुन्नी देवी पति रामजी हेम्ब्रम से 10 हजार रुपये, कुंती देवी पति महेंद्र हेम्ब्रम से 10 हजार रुपये, जमनी देवी पति रामचंद्र हेम्ब्रम से 10 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गये.

खाते में ट्रांसफर कर लिये पैसे

महिलाओं ने यह भी बताया कि बाइक से आया युवक हेलमेट पहने हुए था. महिलाओं ने बताया कि युवक ने उनसे पूछा कि आवास मिला है या नहीं. कई और जानकारियां भी ली. फिर बायोमेट्रिक मशीन पर सभी से दो-दो बार अंगूठा लगाकर उनके खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.

मुखिया ने कहा- जागरूक बनें, किसी को न दें आधार

महिलाओं को भी राशि की निकासी की जानकारी हो गयी. उनके मोबाईल में एसएमएस आया, तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते से पैसे निकल गये हैं. मुखिया शंभु दास ने से कहा है कि सभी जागरूक बनें. कभी भी आवास या किसी भी योजना की जानकारी लेने आने वाले किसी अनजान व्यक्ति को आधार कार्ड न दें. न ही बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगायें.

ऑनलाइन ठगी का दूसरा मामला

साईबर अपराधी के द्वारा इस तरह से हुई ऑनलाइन ठगी का यह दूसरा मामला है. इससे पहले गुरुवार को मुंडरो के मोहन तुरी के साथ 10 हजार रुपये की ठगी इसी तरह से हुई थी. सवाल है कि साईबर क्रिमिनल्स को पीएम आवास की राशि के आवंटन की जानकारी कैसे मिल जाती है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

रिपोर्ट- कुमार गौरव

Next Article

Exit mobile version