Jharkhand Cyber Crime News: साइबर क्रिमिनल्स ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही डीसी ने जिलेवासियों से अपील किया कि सोशल मीडिया के जरिए उनके नाम से कोई भी फोन या सोशल मीडिया आईडी से पैसे की मांग करे, तो पैसे न दें और तत्काल अपने नजदीकी थाना में इसकी सूचना दे. बताया गया कि मोबाइल नंबर 9134782173 नंबर से डीसी के नाम से साइबर क्रिमिनल्स पैसे की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलने पर डीसी रामनिवास यादव ने जिलेवासियों को आगाह किया है.
ज़िलेवासियों मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कोई मेरे नाम का दुरुपयोग कर पैसों की मांग कर रहा है।
ऐसे जालसाजों से सावधान रहें।
91347 82173 या किसी अन्य नंबर से अगर आपको ऐसा ही कोई मैसेज आ रहा है या आपसे पैसे की मांग कर रहा है तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाना को दे। pic.twitter.com/gcrIeSjUoG— DC Sahibganj (@dc_sahibganj) December 9, 2022
साहिबगंज डीसी ने लोगों को किया सतर्क
इस संबंध में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जालसाज के झांसे में कोई ना आये और किसी प्रकार की राशि ट्रांसफर ना करें. कहा कि एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है जहां किसी जालसाज द्वारा डीसी के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है.
नजदीकी थाना को दें सूचना
उन्होंने लोगों से कहा कि कोई मेरे नाम का दुरुपयोग कर पैसों की मांग कर रहा है. ऐसे जालसाजों से सावधान रहें. कहा कि 91347 82173 या किसी अन्य नंबर से अगर आपको कोई मैसेज आ रहा है या आपसे पैसे की मांग की जा रही है, तो पैसे ना देकर तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाना को दे.
जिला नियंत्रण कक्ष के इन हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं सूचना
ऐसे किसी भी जालसाजी की जानकारी मिलने पर आप साहिबगंज जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचित कर सकते हैं. इसके तहत 9631155933, 9006963963, 6436356485, 6436222100, 9939685774 और 100 पर सूचना दे सकते हैं.