Loading election data...

साइबर क्रिमिनल्स ने फेसबुक में बोलेरो पोस्ट कर करीब 70 हजार रुपये की ठगी की, खुद को बताया CISF का जवान

jharkhand cyber crime news: साइबर क्रिमिनल्स ने कोडरमा के एक व्यक्ति से करीब 70 हजार रुपये की ठगी की है. खुद को CISF का जवान बताकर फेसबुक पर बोलेरो बेचने के नाम पर ठगी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 8:39 PM

Jharkhand Cyber Crime News: कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलवाढाब निवासी बालेश्वर दास से बोलेरो बेचने के नाम पर हजारों रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

गोलवाढाब के टोला गेंदवाडीह निवासी बालेश्वर ने आवेदन में कहा है कि 22 मार्च को फेसबुक पर एक बोलेरा (JH 01BA 4857) बिक्री का मैसेज आया था. मैसेज पढ़ने के बाद फेसबुक पर दिये गये मोबाइल नंबर 9083225230 पर फोन किया, बोलेरो बेचने की बात कही. उसने खुद को CISF का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही. साथ ही टोकन मनी के रूप में 5150 रुपये देने की बात कही.

फिर 14,400 रुपये की मांग हुई

पीड़ित बालेश्वर ने कहा कि साइबर क्रिमिनल ने बकायदा जया सरकार के नाम से फेडरल बैंक का अकाउंट नंबर 99980119570625 दिया. इस अकाउंट में टोकन मनी के रूप में 5150 रुपये जमा करने को कहा. पीड़ित ने 22 मार्च को उक्त राशि जमा कर दिया. इसके बाद उपरोक्त वाहन का कागजात मेरे नाम से करने तथा गेट पास के लिए दोबारा 14 हजार 400 रुपये जमा करने को कहा. उसके कहने पर उक्त राशि को भी अकाउंट में जमा करा दिया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने झरिया के पूर्व MLA संजीव सिंह की याचिका की खारिज, नीरज सिंह हत्या मामले में हैं आरोपी

साइबर क्रिमिनल के अकांउट में 47,199 रुपये जमा किया

इसके बाद उस अकाउंट में रुपये जमा करने का सिलसिला जारी रहा. गत 23 मार्च, 2022 को पीड़ित बालेश्वर के बोलने पर उसके साढू सुरेश रविदास ने 21,999 रुपये SBI के खाता संख्या 6368 में जमा किया. इसके बाद सुरेश रविदास के भाई सूरज रविदास ने SBI के खाता संख्या 4720 में 25,200 रुपये जमा किया.

साइबर क्रिमिनल्स ने 66,749 रुपये की ठगी की

फिर, साइबर क्रिमिनल ने बोलेरो लेकर जाने की बात कहकर एक अन्य मोबाइल नंबर 8895684341 दिया. इसके बावजूद बोलेरो उसके पास आज तक नहीं पहुंची. इस दौरान बालेश्वर से साइबर क्रिमिनल ने 66,749 रुपये की ठगी कर लिया.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version