16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में साइबर क्रिमिनल्स ने ली एक व्यक्ति की जान, ब्लैकमेल से परेशान रिटायर्ड शिक्षक ने की थी आत्महत्या

कोडरमा पुलिस ने रिटायर्ड टीचर मौत मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड टीचर ने ब्लैकमेल से परेशान होकर सुसाइड किया था. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है.

Jharkhand Crime News: कोडरमा पुलिस ने दूधीमाटी निवासी रिटायर्ड टीचर 69 वर्षीय गिरजानंदन प्रसाद की मौत मामले का खुलासा कर लिया है. रिटायर्ड टीचर की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि साइबर क्रिमिनल्स द्वारा बार-बार किये जा रहे ब्लैकमेल से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल बरामद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी 20 वर्षीय सोहिल पिता तैयब के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद किया है जिससे मृतक टीचर को उसके द्वारा ब्लैकमेल किया जाता था. शुक्रवार को थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी द्वारिका राम ने दी.

स्पेशल टीम का गठन

थाना प्रभारी ने बताया कि दूधिमाटी निवासी रिटायर्ड टीचर गिरजानंदन प्रसाद के लापता होने का सनहा उनके पुत्र आनंद किशोर द्वारा 31 जनवरी को दर्ज कराया गया था. बाद में उनके पुत्र ने अपहरण का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 20/23 दर्ज कराया. घटना के बाद मामले की जांच के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

Also Read: सोनी हत्याकांड : 3 अन्य आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड सहित 2 पहले ही जा चुका है जेल

आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर करता था ब्लैकमेल

पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी. इसी दौरान 11 फरवरी को थाना क्षेत्र के डंगरा पहाड़ स्थित जंगल में लापता रिटायर्ड टीचर का शव बरामद किया गया था. साथ ही उनका मोबाइल भी वहां से बरामद हुआ था. इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और गठित स्पेशल टीम द्वारा अनुसंधान जारी रखा गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सेल के सहयोग से पता चला कि रिटायर्ड टीचर को मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. इसी एवज में साइबर क्रिमिनल्स को चार बार दो-दो हजार और एक बार चार हजार की राशि दिया गया था.

ब्लैकमेल से परेशान होकर की आत्महत्या

थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि इस घटना में चार लोग शामिल थे और सभी आरोपी राजस्थान के भरतपुर के हैं. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर एसआई इकबाल हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य तीनों आरोपी पकड़े जाएंगे. इसके लिए पुलिस प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें