Cyber Crime : फर्जी वेबसाइट बना साइबर अपराधी काट रहे राजगीर ग्लास ब्रिज का टिकट, शुरू हुई जांच
डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि राजगीर जू सफारी की फर्जी वेबसाइट बनाकर शातिरों ने ग्लास ब्रिज का टिकट बेच दिया था. इस मामले में डायरेक्टर भी जांच कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट से फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया
फिशिंग और स्पूफ तकनीक द्वारा साइबर शातिरों ने फिर से राजगीर जू सफारी की फर्जी वेबसाइट बना कर ग्लास ब्रिज का टिकट ऑनलाइन बेच दिया है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद राजगीर जू सफारी के डायरेक्टर व डीएफओ ने जांच शुरू कर दी.
शातिरों ने ग्लास ब्रिज का टिकट बेच दिया
इस संबंध में डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि राजगीर जू सफारी की फर्जी वेबसाइट बनाकर शातिरों ने ग्लास ब्रिज का टिकट बेच दिया था. इस मामले में डायरेक्टर भी जांच कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट से फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया. इस बार अपराधी ने https://zousefare.in बनाया था. हालांकि अब तक किसी भी अपराधी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डोमेन नाम में हेरफेर कर बना ले रहे डुप्लीकेट वेबसाइट
शातिर साइबर अपराधी डोमेन नाम में हेरफेर कर मूल वेबसाइट की डुप्लीकेट वेबसाइट बना ले रहे हैं और फिर गूगल में लोग सर्च करते ही फर्जी वेबसाइट पर चले जा रहे हैं. इस फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करते ही लोग अपनी गोपनीयता ही नहीं, बल्कि टिकट के नाम पर पैसा भी गंवा दे रहे हैं.
Also Read: पटना का होटल बना हुआ था जिस्मफरोशी का अड्डा, पुलिस ने मैनेजर सहित चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
पूर्व में भी शातिरों ने राजगीर जू सफारी के बेच दिये थे टिकट
इससे पहले भी साइबर शातिरों ने राजगीर जू सफारी की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टिकट कई लोगों को बेच दिये थे. उस वक्त कई लोग इस झांसे में फंस गये थे. इस बात की शिकायत डायरेक्टर को इ-मेल पर दी गई थी. जिसके बाद तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वेबसाइट को बंद कर दिया गया था.