Jharkhand News: साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में साइबर इंजीनियरिंग स्किल बिल्डिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है. 200 घंटे का यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन होगा.
यहां से चुने गये हैं स्टूडेंट्स
इसके लिए छात्रों का चयन विवि व कॉलेजों में संचालित बीसीए, साइंस, बीबीए, कंप्यूटर साइंस विभागों से किया गया है. पहले बैच की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी. कोर्स का संचालन साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन और एआइसीटीइ के सहयोग से किया जा रहा है. विवि में इस कोर्स के लिए डॉ धनंजय कुमार सिंह और डॉ इंद्रजीत कुमार को-ऑर्डिनेडर बनाये गये हैं.
विद्यार्थियों के लिए नि: शुल्क होगा कोर्स
डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कोर्स में छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताये जायेंगे. इसमें विद्यार्थियों को कोडिंग की जानकारी देने के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर साइंस की जानकारी होना जरूरी है. इसलिए साइंस के बच्चों को प्राथमिकता दी गई है.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी
बीबीएमकेयू के तहत आने वाले लगभग सभी कॉलेजों के साइंस, बीसीए, बीबीए, कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों के विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. दो सौ घंटे के इस स्किल बिल्डिंग कोर्स के पूरा होने के बाद भविष्य में विद्यार्थियों के लिए एडवांस डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स आयोजित करने पर विचार किया जाएगा.
क्या कहते हैं वीसी
साइबर सुरक्षा से संबंधित कोर्स अभी वक्त की मांग है. साइबर विद्यापीठ के सहयोग से यह कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) से मान्यता प्राप्त शॉर्ट टर्म कोर्स है. भविष्य में ऐसे और भी कोर्स शुरू किए जायेंगे.
प्रो सुखदेव भोइ, कुलपति बीबीएमकेयू