झारसुगुड़ा के प्रगति विहार में रहने वाले भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त जवान दिव्यांशु कुमार महापात्र ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. उनको ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक संस्था ने 19 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित दिव्यांशु ने झारसुगुड़ा टाउन थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार, गत 19 फरवरी को दिव्यांशु महापात्र ऑनलाइन नौकरी खोज रहे थे.
एक साइट में अपना फोन नंबर व आइडी भी दिया. इसके बाद 20 तारीख को एक अंजान नंबर से उनके पास फोन आया. जिसमें फोन करने वाले ने अपना परिचय अहमदाबाद निवासी आनी दानिया नामक एक एचआर कंसल्टेंट बताया और रनसर्टाड रिक्रूटमेंट कंपनी बताकर उन्हें नौकरी का ऑफर दिया. कुछ समय बाद फिर एक फोन आया, जिसमें संजना देशमुख नामक युवती ने अपना परिचय दिया व अंबानी इंटरटेनमेंट बता कर उसमें नौकरी देने की बात कही.
आनलाइन मोड में उक्त कंपनी में काम करने के लिए दिव्यांशु के पास एक लिंक उनके एकाउंट में आया था. जिसमें दस हजार रुपये देने व 30 मूवी की रेटिंग शुरू करने के साथ इससे उसे क्या लाभ होगा, बताया गया था. इसके बाद उन्होंने 10 हजार 500 रुपये जमा कर दिया, जब उन्होंने 30 मूवी की रेटिंग की तो उससे 14 हजार 689 रुपये का लाभ मिला. इसके बाद उन्होंने 18022 रुपये जमा कर 35789 रुपये का लाभ पाया.
Also Read: ओडिशा के सुंदरगढ़ में फर्जी डिग्री व बीएड प्रमाणपत्र मामले में पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं बर्खास्त
इसी के बाद उन्हें और अधिक पैसा मिलेगा कह कर उससे 19 लाख 80 हजार जमा करने को कहा गया, तो उन्होंने उक्त पैसा जमा भी कर दिया. मगर इसके बाद उन्हें अपने रुपये वापस पाने के लिए फिर से 18 लाख 500 रुपये जमा करने को कहा गया. इसी के बाद उन्हें समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गये हैं. फिर उन्होंने गत 14 अप्रैल को टाउन थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है.