Loading election data...

मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू से 99,999 रुपये की ठगी, 3 अरेस्ट, केवाईसी अपडेट का झांसा देकर ऐसे उड़ाए रुपये

अधिवक्ता के बैंक खाते से रुपये उड़ाने में तीन जिले के साइबर ठग गिरोह का हाथ है. देवघर जिले के पाथरौल थाना क्षेत्र के साइबर आरोपी ने अधिवक्ता के बैंक खाता में केवाईसी अपडेट करने के लिए एचडीएफसी बैंक का फर्जी लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 99,999 रुपये की ठगी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 11:12 PM
an image

जामताड़ा, उमेश कुमार. दो अलग-अलग मामले में मुंबई पुलिस व जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस की अधिवक्ता पुत्रवधू दीप्ति ढगे के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 99,999 रुपये उड़ा लिए. इस संबंध में अधिवक्ता ने नवपाड़ा थाने में एक मार्च को मामला दर्ज कराया था. इसके बाद नवपाड़ा थाना की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के क्रम में एटीएम कार्ड से रुपये निकासी होने का लोकेशन जामताड़ा निकला. इसके बाद नवपाड़ा थाना के एसआई संगम पाटिल के नेतृत्व में चार सदस्य टीम जामताड़ा पहुंचकर ठगी कर रुपये निकालने वाले करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ गांव के पप्पू मंडल, टिंकू मुसद्दी व मिक्कू साह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस ले गयी. गिरफ्तार तीनों साइबर आरोपियों के पास से दो मोबाइल व एक एसबीआई की स्वाइप मशीन जब्त की गयी है.

अधिवक्ता के खाते से रुपये उड़ाने में तीन जिले के गिरोह का हाथ

मुंबई पुलिस के अनुसार अधिवक्ता के बैंक खाते से रुपये उड़ाने में तीन जिले के साइबर ठग गिरोह का हाथ है. देवघर जिले के पाथरौल थाना क्षेत्र के साइबर आरोपी ने अधिवक्ता के बैंक खाता में केवाईसी अपडेट करने के लिए एचडीएफसी बैंक का फर्जी लिंक भेजा. अधिवक्ता द्वारा लिंक को क्लिक करते ही उनके खाते से 99,999 रुपये की ठगी कर उस रुपये को गिरीडीह के एक व्यक्ति के बैंक खाते में डाल दिया. इसके बाद करमाटांड़ के तीनों साइबर आरोपियों ने उस ठगी के रुपये को एमटीम कार्ड से खपाने का काम किया. बताया जाता है कि साइबर गिरोह का ठगी करने का सभी का अलग-अलग कमीशन रहता है. कोई रुपये उड़ाता है, तो कोई अपने बैंक खाते को भाड़े पर दे रखा होता है, तो कोई ठगी के रुपये को खाते से निकालने का काम करता है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू के खाते से 99,999 रुपये की ठगी, 3 ठग अरेस्ट

कैश बैक ऑफर देने के नाम पर ठगी, दो साइबर आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा गांव से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार साइबर आरोपी लोहरबंधा गांव के सब्बीर अंसारी व इमरान अंसारी शामिल है, जबकि इसी गांव के इकबाल अंसारी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, 10 सिम कार्ड जब्त किया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि लोगों को फोन पे पर कैश बैक मिलने का ऑफर देकर ठगी करते थे. इधर, साइबर थाना में इन दोनों साइबर आरोपियों के विरूद्ध कांड संख्या 28-2023 दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version