अम्फान चक्रवात का कहर देख आहत हुए शूजित सरकार, लिखा- उखड़े हुए पेड़ और तबाह हो चुके घर…
cyclone amphan bollywood celebs react on this danger cyclone: अम्फान चक्रवात (Cyclone Amphan) बुधवार को दीघा के तट से टकराया और भारी तबाही मचायी. इस प्रचंड चक्रवाती तूफान से कम से कम 12 लोगों मौत हो चुकी है तथा कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्से तबाह हो गए हैं.
अम्फान चक्रवात (Cyclone Amphan) बुधवार को दीघा के तट से टकराया और भारी तबाही मचायी. इस प्रचंड चक्रवाती तूफान से कम से कम 12 लोगों मौत हो चुकी है तथा कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्से तबाह हो गए हैं. फिल्मकार शूजित सरकार और कलाकारों तापसी पन्नू तथा राजकुमार राव समेत बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियों ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) से प्रभावित लोगों को लिये प्रार्थना कर रहे हैं.
अम्फान चक्रवात के चलते बड़ी तादाद में पेड़ उखड़ गए हैं, हजारों घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. राज्य के निचले इलाकों को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल कोलकाता में ही मौजूद शूजित ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने कभी भी ”इतनी ठंडी और विनाशकारी हवाएं” महसूस नहीं की.
उन्होंने लिखा, ”बंगाल को इस तबाही से बाहर निकलने के लिये बहुत सहयोग की जरूरत पड़ेगी. उखड़े हुए पेड़ और तबाह हो चुके घर…कुछ इलाकों में हालात सामान्य होने में सालों लग सकते हैं.”
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शूजित के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग मिलजुल कर इस स्थिति का मजबूती से सामना करेंगे. तापसी पन्नू ने लिखा, ”इन हालात का भी मिलकर सामना करेंगे. यह दशक हमारी परीक्षा ले रहा है. हम सबको मिलकर इससे निपटने होगा. मैं यही उम्मीद रखती हूं.”
वहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी शूजित की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”सर, हम सभी देश के पूर्वी तट के नजदीक रह रहे लोगों की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं. यह बहुत दुखद है. सभी सुरक्षित रहें.” मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान राज्य में बीते 100 साल में आया सबसे भीषण चक्रवाती तूफान है.
Also Read: बोनी कपूर के घर पर काम करनेवाला निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रोड्यूसर ने कहा- बच्चे ठीक हैं…
फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ”क्या इस साल कुछ और बुरा होना बाकी है. बंगाल सुरक्षित रहे….हम सभी आपकी सुरक्षा की कामना कर रहे हैं.” राजकुमार राव ने ट्वीट किया, ”अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और कामनाएं है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिये प्रार्थना करें.”
चक्रवात से निपटने के लिए NDRF की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई हैं. पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीमों सहित देश की तीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड में हैं.