Loading election data...

बरेलीः ट्रेनों की रफ्तार पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का ब्रेक, आला हजरत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन कैंसिल

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय को लेकर बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस 15 जून को कैंसिल किया है. यह ट्रेन बरेली नहीं आएगी. यह ट्रेन बिहार की मुजफ्फरपुर स्टेशन से पोरबंदर के बीच चलती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 11:15 AM

बरेली : मौसम वैज्ञानिकों के चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के आने की आशंका को लेकर भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवे) ने अलर्ट जारी किया है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल अफसरों को रेल संचालन को दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही कई प्रमुख ट्रेन 13 की रात से 15 तक कैंसिल की गई हैं. रेलवे के लोको पायलट (एलपी), और असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) को ट्रेन की स्पीड नियंत्रित रखने के निर्देश दिए हैं. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आने पर ट्रेनों को सुरक्षित करने को कहा गया है. यह तूफान 13, और 15 जून के बीच आने की उम्मीद है.

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय को लेकर बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस 15 जून को कैंसिल किया है. यह ट्रेन बरेली नहीं आएगी. यह ट्रेन बिहार की मुजफ्फरपुर स्टेशन से पोरबंदर के बीच चलती है. इसके साथ ही बरेली वाया मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर,अजमेर -भुज के बीच प्रतिदिन चलने वाली आला हजरत को भी कई स्टेशन के बीच कैंसिल किया गया है. बरेली जंक्शन से संचालित 14321 बरेली -भुज एक्सप्रेस को 14 जून को पालनपुर- भुज स्टेशन के बीच कैंसिल किया गया है. इसी तरह से 14 312 आला हजरत एक्सप्रेस को 13 जून को भुज- चांदलोडिया के बीच कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेन भुज तक जाएगी.

Also Read: बरेली में ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार तीन जायरीन की मौत, कई घायल

इसके साथ ही 15 जून को चलने वाली 14312 आला हजरत एक्सप्रेस को भुज- पालमपुर के बीच, 13 जून को चलने वाली 14311 आला हजरत एक्सप्रेस को पालनपुर- भुज, और 14 जून को चलने वाली 14322 भुज- बरेली एक्सप्रेस को भुज- पालनपुर स्टेशनों के बीच कैंसिल किया गया है.रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना पैसेंजर को दे दी है. ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर काफी परेशान हैं.

कुछ और भी ट्रेन कैंसिल होने की उम्मीद

चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय को लेकर कुछ और भी ट्रेन को कैंसिल करने की उम्मीद जताई जा रही है.रेलवे ने स्टेशनों से गुजरात, और राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेनों की जानकारी मांगी है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version