18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फनी से लेकर सितरंग चक्रवात ने बांग्लादेश में मचाई भारी तबाही, 7 लोगों की हुई मौत, मेघालय में हाई अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सितरंग का सामना करने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. तूफान तेज रफ्तार से बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट बांग्लादेश तट से जा टकराया. चक्रवात की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हुए है.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सितरंग का सामना करने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. तूफान तेज रफ्तार से बंगाल व बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट बांग्लादेश तट से जा टकराया . गौरतलब है कि सितरंग सोमवार की रात लगभग 9 बजे से 11 बजे के बीच बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया. चक्रवात की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. सितरंग ने बांग्लादेश में भारी तबाही मचाई है.

Also Read: West Bengal: मुख्यमंत्री ने अपने घर पर की काली पूजा, खुद बनाया खिचड़ी का प्रसाद, दी शुभकामनाएं
लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थानों पर

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग की कई टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को राज्य के तटीय इलाकों में तैनात किया गया है. इसके साथ ही दीघा, मंदारमणि, ताजपुर, शंकरपुर, सागर, बकखाली सहित अन्य तटवर्ती क्षेत्रों में वाटर टूरिस्ट गतिविधियां बंद रखने के लिए कहा गया है. एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 60 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. वहीं अब भी मेघालय,असम, मिजोरम समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत व सैगल की भूमिका तलाश रही ईडी, संपत्ति से जुड़ी तथ्यों की जांच जारी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सतर्क रहने की अपील

चक्रवात सितरंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बारिश की संभावना के बीच लोगों से ‘सतर्क रहने’ की अपील की है . भारतीय मौसम विभाग की ओर से इस चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि चक्रवात की वजह से 25 अक्तूबर को भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में फिजूल में घर से बाहर नहीं निकलने और सुंदरबन या समुद्री इलाकों में नहीं जाने की सालह दी गई है.

कोलकाता में खिली धूप,चक्रवात का असर हुआ कम

मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल तट के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी दी है. जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं. हालांकि बाद में धीरे धीरे घटकर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ जाएंगी. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में चक्रवात का असर कम हो गया है फिर भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. कोलकाता में सुबह से ही धूप खिली हुई है.

Also Read: West Bengal: उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में खेल-खेल में फटा बम, एक बच्चे की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें