![तमिलनाडु में चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही, 50 से अधिक उखड़े पेड़, कई कारें क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/9459ed9a-d0c9-4bb8-a915-1fcb0afc6a16/tamilnadu.jpg)
तमिलनाडु में चक्रवात मांडूस ने कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव देखा जा रहा है. बताते चले कि चक्रवाती तुफान शुक्रवार देर शाम तमिलनाडु से टकराया था. इसके बाद चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई.
![तमिलनाडु में चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही, 50 से अधिक उखड़े पेड़, कई कारें क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d69d61f7-a5c7-441b-baa5-77957555110d/five.jpg)
चक्रवात मैंडूस के कारण चेन्नई, तमिलनाडु के कई इलाकों से भयावह तस्वीर सामने आई है. चेन्नई के एग्मोर इलाके में तेज हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया. जानकारी के अनुसार इस दौरान पेड़ के आस-पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार 60 से अधिक पेड़ अब तक उखड़ गए है.
![तमिलनाडु में चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही, 50 से अधिक उखड़े पेड़, कई कारें क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c587507f-8b4e-4dfd-ae16-3308ec963130/four.jpg)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मैंडूस तमिलनाडु के तट से टकराने के बाद कमजोर हो गया. विभाग ने बताया कि इस दौरान राज्यभर में तेज बारिश देखी गई. वहीं विभाग ने संभावना जताया है कि मैंडूस तमिलनाडु के बाद शनिवार दोपहर तक पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है.
![तमिलनाडु में चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही, 50 से अधिक उखड़े पेड़, कई कारें क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/50a4eb07-bcd8-4a1e-a062-8a68b4a40b1d/tamilnadu_two.jpg)
चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिरने के कारण उसके पास खड़ी 3 कार क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था.
![तमिलनाडु में चक्रवात 'मैंडूस' ने मचाई तबाही, 50 से अधिक उखड़े पेड़, कई कारें क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/7245c14d-8518-44a3-85ea-e8c0f688e3bc/tamil_nadu_three.jpg)
शुक्रवार शाम से लेकर देर रात के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान घर के बाहर लगी कई कारों पर दिवार गिरने के कारण चकनाचूर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.