Cyclone Tracker : झारखंड में ‘Mocha’ का कितना रहेगा असर? मौसम विभाग ने दिया अपडेट
झारखंड में चक्रवाती तूफान मोचा का असर दिखेगा या नहीं, इसपर मौसम विभाग रांची की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है. अभी उत्तर भारत में जोर-शोर से यह कयास लगाए जा रहे है कि किस राज्य में कैसा प्रभाव रहेगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में प्रमुख रूप से प्रभावी रहने वाले मोचा का असर कैसा होगा?
Cyclone Mocha in Jharkhand: झारखंड में चक्रवाती तूफान मोचा का असर दिखेगा या नहीं, इसपर मौसम विभाग रांची की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है. अभी उत्तर भारत में जोर-शोर से यह कयास लगाए जा रहे है कि किस राज्य में कैसा प्रभाव रहेगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में प्रमुख रूप से प्रभावी रहने वाले इस चक्रवाती तूफान मोचा का असर झारखंड में नहीं दिखने वाला है. रांची स्थित मौसम केंद्र की मानें तो अगले चार से पांच दिन में झारखंड के मौसम में कोई खासा अंतर नहीं आने वाला है.
12 मई से सावधान रहने की जरूरत
हालांकि, मौसम केंद्र की ओर से इस तूफान से संबंधित सलाह भी दी गयी है कि आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में इसका विकराल रूप देखने को मिल सकता है. साथ ही कहा गया है कि बंगाल में इस तूफान के आने से लोगों को 12 मई से सावधान रहने की जरूरत है. समुद्र तट के करीब भी जाने से सख्त मनाही की गयी है. वहीं, ओडिशा में भी इससे संबंधित एडवाइजरी जारी की गयी है.
बुधवार शाम तक विकसित चक्रवात का रूप ले लेगा
झारखंड में यह तूफान प्रभावी नहीं रहने की बात कही जा रही है. राजधानीवासी अभी प्रचंड गर्मी झेल रहे है. इस गर्मी के मौसम से लोगों को राहत का इंतजार जरूर है लेकिन, आगामी कुछ दिनों में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के पास एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है और संभवत: बुधवार शाम तक यह पूर्ण विकसित चक्रवात का रूप ले लेगा.
13 मई तक कमजोर होने की संभावना
आईएमडी ने कहा, “12 मई को, यह मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.” क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलकाता में निदेशक (मौसम), जी.के. दास ने एक बयान में कहा, ‘‘गहरे दबाव का क्षेत्र कुछ समय के लिए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और फिर उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए शाम में इसी क्षेत्र में धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.’’ इसके बाद इसके धीरे-धीरे 13 मई तक कमजोर होने की संभावना है.